घटना का खुलासा – बोरी में बंद मिला महिला का शव
16 जुलाई 2025 को थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसतगुवां और मथुरा के मध्य स्थित शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में एक बोरी में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की हालत सड़ी-गली होने के कारण पहचान में कठिनाई हो रही थी, लेकिन महिला के हाथ पर गुदा हुआ “आर जगदीश” नाम पुलिस के लिए अहम सुराग बन गया। यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्राम करमई निवासी नरेंद्र रैकवार के परिवार ने मृतका की पहचान रानी रैकवार के रूप में की। बाद में मृतका के पिता लल्लू रैकवार को दिल्ली से बुलाया गया, जिन्होंने शव की पुष्टि की।प्रेमी ने ही की हत्या, पुलिस का खुलासा
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश से लेकर उसके क्रियान्वयन तक का पूरा सच कबूल कर लिया।मर्डर के बाद बनाई इंस्टाग्राम साजिश
जगदीश ने अपने गुनाह को छुपाने और रानी के इंस्टाग्राम मित्र यशवंत को फंसाने के लिए एक नई चाल चली। 8 जुलाई को उसने रानी के मोबाइल से रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिसमें रानी और उसका इंस्टा मित्र साथ दिखाई दे रहे थे। उसका इरादा था कि अगर कभी शव की पहचान होती है तो शक यशवंत पर जाए।दो बच्चों और पति को छोड़ कर आई थी प्रेमी के साथ
रानी की कहानी उतनी ही दर्दनाक है जितनी उसकी मौत। वह अपने पति नरेंद्र और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। एक साल साथ रहने के बाद भी उसे वह अपनापन नहीं मिला और उसका जीवन झूठे प्यार की बलि चढ़ गया।कानूनी कार्रवाई- आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और कीटनाशक की शीशी बरामद की है। उसके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।यह घटना सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं है, बल्कि यह सोशल मीडिया के अंधाधुंध उपयोग और बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों के खतरनाक अंजाम की चेतावनी भी है। एक शादीशुदा महिला ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी बनाया, पति और बच्चों को छोड़ा, और अंत में उसी प्रेमी के हाथों मौत पाई।