scriptUP Crime: प्रेमिका की हत्या कर बोरी में फेंका शव, यूट्यूब से सीखा कत्ल का तरीका | UP Crime: Obsessed Lover Murders Girlfriend, Dumps Body in Sack After Learning From YouTube | Patrika News
ललितपुर

UP Crime: प्रेमिका की हत्या कर बोरी में फेंका शव, यूट्यूब से सीखा कत्ल का तरीका

Lalitpur Murder Case: ललितपुर में दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला की हत्या कर उसका शव बोरी में बंद कर बांध में फेंका गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या उसके प्रेमी ने ही की, जिसने यूट्यूब-गूगल से साजिश रचकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

ललितपुरJul 19, 2025 / 09:19 am

Ritesh Singh

पहचान छिपाने की बनाई साजिश -आरोपी ने गूगल और यूट्यूब से सीखा था कत्ल का तरीका फोटो सोर्स : Social Media

पहचान छिपाने की बनाई साजिश -आरोपी ने गूगल और यूट्यूब से सीखा था कत्ल का तरीका
फोटो सोर्स : Social Media

 Lalitpur Girlfriend Murder YouTube Plan: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की हत्या कर उसके शव को बोरी में बंद कर बांध के जल क्षेत्र में फेंक दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग, धोखा, जलन और साजिश का ऐसा जाल बनकर सामने आया है, जिसमें न केवल प्यार की बुनियाद टूटी, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया गया।
महिला की पहचान रानी रैकवार के रूप में हुई है, जो अपने प्रेमी जगदीश के साथ एक वर्ष से लिव-इन में रह रही थी। प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर रानी की गतिविधियों से नाराज होकर पहले उसे जहर देकर मारा और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए यूट्यूब और गूगल से ‘किलिंग ट्रिक्स’ सीखे। यही नहीं, हत्या के बाद उसने इंस्टाग्राम से रील पोस्ट कर रानी के इंस्टा मित्र को फंसाने की भी साजिश रची।

घटना का खुलासा – बोरी में बंद मिला महिला का शव

16 जुलाई 2025 को थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसतगुवां और मथुरा के मध्य स्थित शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में एक बोरी में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की हालत सड़ी-गली होने के कारण पहचान में कठिनाई हो रही थी, लेकिन महिला के हाथ पर गुदा हुआ “आर जगदीश” नाम पुलिस के लिए अहम सुराग बन गया। यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्राम करमई निवासी नरेंद्र रैकवार के परिवार ने मृतका की पहचान रानी रैकवार के रूप में की। बाद में मृतका के पिता लल्लू रैकवार को दिल्ली से बुलाया गया, जिन्होंने शव की पुष्टि की।

प्रेमी ने ही की हत्या, पुलिस का खुलासा

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश से लेकर उसके क्रियान्वयन तक का पूरा सच कबूल कर लिया।
जगदीश ने बताया कि वह रानी के पति नरेंद्र का मित्र था और इसी दौरान रानी से नजदीकियां बढ़ीं। रानी ने जून 2024 में अपने पति और दो बच्चों को छोड़ जगदीश के साथ रहने का फैसला किया। दोनों लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्तों में कड़वाहट आने लगी, खासतौर पर जब रानी की इंस्टाग्राम पर किसी अन्य युवक से नजदीकी बढ़ी।
इसी नाराजगी और जलन में आकर जगदीश ने गूगल और यूट्यूब से हत्या के तरीके सीखे। 7 जुलाई को उसने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर रानी को पिला दिया। जब रानी की मौत हो गई, तो रात में उसने उसके शव को बोरी में भरकर हाथ-पैर बांध दिए और बाइक पर लादकर उसे बांध क्षेत्र में फेंक आया।

मर्डर के बाद बनाई इंस्टाग्राम साजिश

जगदीश ने अपने गुनाह को छुपाने और रानी के इंस्टाग्राम मित्र यशवंत को फंसाने के लिए एक नई चाल चली। 8 जुलाई को उसने रानी के मोबाइल से रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिसमें रानी और उसका इंस्टा मित्र साथ दिखाई दे रहे थे। उसका इरादा था कि अगर कभी शव की पहचान होती है तो शक यशवंत पर जाए।

दो बच्चों और पति को छोड़  कर आई थी  प्रेमी के साथ

रानी की कहानी उतनी ही दर्दनाक है जितनी उसकी मौत। वह अपने पति नरेंद्र और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। एक साल साथ रहने के बाद भी उसे वह अपनापन नहीं मिला और उसका जीवन झूठे प्यार की बलि चढ़ गया।

कानूनी कार्रवाई- आरोपी भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और कीटनाशक की शीशी बरामद की है। उसके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह घटना सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं है, बल्कि यह सोशल मीडिया के अंधाधुंध उपयोग और बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों के खतरनाक अंजाम की चेतावनी भी है। एक शादीशुदा महिला ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी बनाया, पति और बच्चों को छोड़ा, और अंत में उसी प्रेमी के हाथों मौत पाई।

पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा

शव की पहचान में सोशल मीडिया और हाथ पर गुदे नाम की बड़ी भूमिका रही। पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और साइबर निगरानी के चलते महज कुछ ही दिनों में यह जघन्य हत्या सुलझा ली गई। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि रानी के इंस्टाग्राम मित्र यशवंत को फंसाने की साजिश कितनी गंभीर थी।

Hindi News / Lalitpur / UP Crime: प्रेमिका की हत्या कर बोरी में फेंका शव, यूट्यूब से सीखा कत्ल का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो