scriptLalitpur News: शादी के एक महीने बाद साली अपने जीजा के साथ फरार, गहने और नकदी भी ले गई | Lalitpur: One month after marriage, sister-in-law absconded with her brother-in-law, took away jewelry and cash | Patrika News
ललितपुर

Lalitpur News: शादी के एक महीने बाद साली अपने जीजा के साथ फरार, गहने और नकदी भी ले गई

यूपी के ललितपुर में एक महिला अपनी शादी के एक महीने बाद ही अपने जीजा के साथ फरार हो गई। जीजा ने ही उसकी शादी कराई थी और वह अब अपने पति का नक़दी और गहने भी ले गई।

ललितपुरJul 12, 2025 / 04:09 pm

Krishna Rai

Lalitpur: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज एक महीने बाद एक युवती अपने जीजा के साथ फरार हो गई। घटना तालबेहट क्षेत्र के कदीरपुर सरफयाना गांव की है, जहां 22 वर्षीय बिलाल खान ने 11 जून को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी शबनम (20) से शादी की थी। लेकिन 10 जुलाई की रात शबनम चुपचाप घर से निकल गई और अपने जीजा आशिक खान के साथ फरार हो गई।

संबंधित खबरें

आधी रात को चुपके से भागी, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

बिलाल ने बताया कि घटना वाली रात वह पत्नी शबनम के साथ कमरे में सो रहा था। करीब रात 1 बजे उसकी नींद खुली तो पत्नी गायब थी। पहले घर में तलाश की, फिर मेन गेट तक पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। शक होने पर सीसीटीवी चेक किया तो पत्नी जीजा आशिक की कार में बैठकर जाती दिखी।
घर से ले गई नकदी और गहने

बिलाल का आरोप है कि शबनम घर से करीब 2 लाख रुपए नकद, शादी के गहने और बहन की शादी के लिए रखे पैसे भी लेकर चली गई। अलमारी चेक करने पर पता चला कि कई जरूरी सामान भी गायब हैं।
जिसने शादी कराई, उसी के साथ भागी

बिलाल ने बताया कि उसकी शादी की बात आशिक खान ने ही चलाई थी, जो उसकी पत्नी शबनम का जीजा है। 12 साल पहले आशिक की शादी शबनम की बड़ी बहन सायना से हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं।
“मैं अब उसे वापस नहीं लाऊंगा”

बिलाल का कहना है कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। उसने शबनम को मोबाइल गिफ्ट किया था, जिससे वह अपनी बहन और जीजा से बात करती थी। 10 जुलाई की शाम आशिक का फोन भी आया था, जिसमें उसने घर की कुशल-क्षेम पूछी थी। कुछ घंटों बाद शबनम के फरार होने की खबर मिली।
बिलाल ने कहा, “अब मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा। जो पैसे और गहने वह लेकर गई है, वो वापस कर दे। आशिक ने जो शादी कराई थी, अब वही मेरी बर्बादी का कारण बना है। उसे भी शादी में किए गए खर्च की भरपाई करनी होगी।”
परिवार का भी टूटा भरोसा

घटना के बाद जब बिलाल ने शबनम की बहन सायना से बात की, तो उसने साफ कहा, “हमें भी धोखा मिला है। हमें नहीं पता था कि वे ऐसा करेंगे। आप चाहें तो दोनों को जेल भेजवा दें।” लड़की के भाई ने भी इस रिश्ते से किनारा कर लिया और कहा, “अब हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।”
पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों फरार हैं।

Hindi News / Lalitpur / Lalitpur News: शादी के एक महीने बाद साली अपने जीजा के साथ फरार, गहने और नकदी भी ले गई

ट्रेंडिंग वीडियो