दूल्हे की कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण भिंडत
जिले के हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बोधी छापर गांव से बारात डोमन छपरा जा रही थी। दुल्हा सचिन यादव कार UP 57 BV 8944 में कुछ युवक और युवतियों के साथ सवार था। रास्ते में अचानक बालू लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूल्हे की कार खेत में पलट गयी। उसमें बैठे सभी छह लोग घायल हो गए। जिनमें तीन लड़कियां और तीन युवक शामिल थे।
बाल बाल बचा दुल्हा, दो युवतियों गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया, चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जिनमें दो युवतियों की हालत गंभीर है। संयोग ठीक रहा कि दूल्हे को ज्यादे चोट नहीं लगी थी और उसे फर्स्ट एड के बाद दूसरी कार से शादी के लिए रवाना किया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही दूल्हे के परिवार और रिश्तेदारों तथा दुल्हन के घर वालों में चीख पुकार मच गई। दूल्हे का कुशल क्षेम जान सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक नशे में धुत था और अनियंत्रित होकर यह हादसा हो गया।