कोटा. विश्व एथलेटिक्स दिवस कोटा सहित पूरे देश और दुनिया में उत्साह से बुधवार को मनाया जाएगा। वर्ष 2025 की थीम ’’वर्ल्ड माइल चैलेंज’’ रखी गई है, जो एथलीटों को नई सीमाएं पार करने और बेहतर फिटनेस के लिए प्रेरित करती है। कोटा जो शिक्षा के साथ-साथ अब खेल प्रतिभाओं की कर्मभूमि भी बनता जा रहा है। एथलेटिक्स दिवस खेलों के जरिए अनुशासन, एकता, शांति और फेयर प्ले की भावना को बढ़ावा देता है। एथलेटिक्स केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि साहस, धैर्य और संघर्ष में अडिग रहने की भावना का प्रतीक है। कोटा के उभरते खिलाड़ी इस दिन को आत्म-विश्लेषण और आगे की प्रेरणा के रूप में देखते हैं। साथ ही साथ यह दिन उन सभी खिलाड़ियों को सम्मान देने का भी अवसर है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विश्व एथलेटिक्स दिवस हमें याद दिलाता है कि चाहे हालात जैसे भी हों, फिनिश लाइन तक पहुंचना ही असली जीत है।
कोटा•May 07, 2025 / 06:09 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / World athletics day:एथलेटिक्स केवल खेल नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है…