scriptWeather:शिक्षा नगरी में 2 इंच से ज्यादा बारिश | Patrika News
कोटा

Weather:शिक्षा नगरी में 2 इंच से ज्यादा बारिश

कोटा. कोटा शहर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और शाम तक मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर 3 से 5 बजे के बीच शहर में 55.6 मिमी (2 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई। इससे तीन दिन से उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश के कारण बोरखेड़ा बालाजी बगीची, ग्रामीण पुलिस लाइन, विज्ञान नगर, स्टेशन क्षेत्र समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। 

कोटाJul 24, 2025 / 06:56 pm

नीरज गौतम

1/4
बारिश के दौरान लिए नजारे
2/4
बारिश के दौरान लिए नजारे
3/4
बारिश के दौरान लिए नजारे
4/4
बारिश के दौरान लिए नजारे

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Weather:शिक्षा नगरी में 2 इंच से ज्यादा बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.