कोटाशहर में एक दिन की विराम के बाद दोपहर 12.30 बजे के बाद तेज बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर चहल-पहल थम गई। बारिश इतनी तेज थी कि लोग जहां थे,वहीं रुक गए। कई लोग वाहन चलाते हुए भीगते हुए गंतव्य तक पहुंचे। करीब आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक लौट आई। शाम होते-होते फिरसे बादल घिर आए और शाम 5 बजे के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक बूंदाबांदी के रूप में जारी रही। कोटा शहर में 9.6 एमएम बारिश दर्ज की
गई।
कोटा•Aug 02, 2025 / 07:12 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Weather:एक दिन विराम के बाद फिर लौटे बादल, कोटा में तेज बारिश