scriptWeather:हाड़ौती अंचल में भारी बारिश के बाद कोटो बैराज के बारह गेट खोले | Patrika News
कोटा

Weather:हाड़ौती अंचल में भारी बारिश के बाद कोटो बैराज के बारह गेट खोले

कोटा . भारी बारिश को देखते हुए आमजन के लिए कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी किया गया है। चंबल नदी में पानी की आवक से राणाप्रताप सागर बांध के 6, जवाहर सागर बांध के 7 और कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। वहीं भारी बारिश के चलते उजाड़ नदी खतरे के निशान से ऊपर बही। इस कारण देवली-अरनिया स्टेट हाईवे बंद रहा।

कोटाJul 29, 2025 / 07:21 pm

नीरज गौतम

1/5
defaulकोटा बैराज के बारह गेट खोलकर की पानी की निकासी।t
2/5
बैराज के गेट खोले के जाने के बाद उफान पर चंबल नदी
3/5
बैराज के गेट खोले के जाने के बाद नयापुरा बस्ती में घुसा पानी
4/5
बैराज के गेट खोले के जाने के बाद मार्ग पर लगाए बैरिकेट्स
5/5
बैराज के गेट खोले के जाने के बाद निचली आबादी में घुसा पानी

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Weather:हाड़ौती अंचल में भारी बारिश के बाद कोटो बैराज के बारह गेट खोले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.