सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल कैलाश चौधरी ने वर्दी भी सही तरीके से नहीं पहनी थी और आमजन के साथ अभद्रता भी की। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच ट्रैफिक पुलिस डिप्टी अशोक मीणा को सौंपी गई है।
जांच में यह भी देखा जाएगा कि वीडियो कब और किन परिस्थितियों में शूट किया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कैलाश चौधरी का विवादित व्यवहार नया नहीं है। पहले भी वह इस तरह की हरकतें कर चुका है। हालांकि अब तक पिकअप चालक की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
वीडियो वायरल पर दूसरा निलंबन
गौरतलब है कि कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम के ज्वाइन करने के बाद यह दूसरा मामला है, जब किसी कांस्टेबल को वायरल वीडियो के चलते निलंबित किया गया। इससे पहले नयापुरा थाने के कांस्टेबल खुशीराम का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद तत्काल निलंबन की कार्रवाई हुई थी।