scriptआज तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश, इन जिलों में IMD ने दे दिया Yellow Alert | Today Rain With Strong Thunderstorms Due To New Active Disturbance IMD Gave Yellow Alert In Rajasthan | Patrika News
कोटा

आज तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश, इन जिलों में IMD ने दे दिया Yellow Alert

Weather Update: एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रेल को यानी आज सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा समेत कई आसपास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश, तेज हवा या अंधड़ चल सकता है।

कोटाApr 26, 2025 / 08:11 am

Akshita Deora

Yellow Alert In Rajasthan: राजस्थान के कोटा शहर में गर्मी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 26.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटे की रही। बढ़ते तापमान के बीच अब मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रेल को यानी आज सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा समेत कई आसपास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश, तेज हवा या अंधड़ चल सकता है। इसे देखते हुए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, यह राहत अधिक समय तक नहीं टिकेगी।
27 अप्रेल से एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू होगा और 29 अप्रेल को हीटवेव की स्थिति बनने की आशंका है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मई में मिलेगी हीट वेव से राहत

मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में मौसम में एक बार फिर बदलाव आने की संभावना जताई है। पूर्वी हवा के प्रभाव और लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Kota / आज तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश, इन जिलों में IMD ने दे दिया Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो