scriptSawanSomvar:कोटा.सावन के चौथे व अंतिम सोमवार को हर तरह तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंजे- भजन कीर्तन, अभिषेक पूजन किया, कावंड यात्रा, सवारी निकाली | Patrika News
कोटा

SawanSomvar:कोटा.सावन के चौथे व अंतिम सोमवार को हर तरह तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंजे- भजन कीर्तन, अभिषेक पूजन किया, कावंड यात्रा, सवारी निकाली

कोटा. श्रावण माह के अंतिम सोवार को शहर में शहर भोलेनाथ की भक्ति में डूबा रहा। अभिषेक, पूजन व कांवड़यात्रा, महादेव की सवारी समत अन्य आयोजन हुए। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर, आयोजन स्थल जयकारों से गूंज उठे। नीलकंठ महादेव मंदिर में सोमनाथ स्वरूप के साथ श्रीनाथजी के दर्शन करवाए गए। भगवान को लड्डू व ठोर का भोग लगाया। देर शाम तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। सुबह अभिषेक पूजन का दौर चला। कर्णेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजा। मंदिर सावन के अंतिम सोमवार को बर्फानी बाबा के दर्शन करवाए गए। शाम को दर्शन शुरू हुए। रात तक मंंदिर जयकारों से गूंज उठा।

कोटाAug 05, 2025 / 11:58 am

नीरज गौतम

1/4
किया सहस्त्र
घटा​भिषेक
2/4
सावन के सोमवार को निकली कावड़ यात्रा में शामिल ​शिवभोले की झांकी ।
3/4
सावन के सोमवार पर दर्शनों को लगी कतारें।
4/4
सावन के सोमवार पर सजी भोले की बर्फानी गुफा की झांकी

Hindi News / Photo Gallery / Kota / SawanSomvar:कोटा.सावन के चौथे व अंतिम सोमवार को हर तरह तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंजे- भजन कीर्तन, अभिषेक पूजन किया, कावंड यात्रा, सवारी निकाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.