कोटा। श्रावण पूर्णिमा के पावन पर्व रक्षाबंधन पर शनिवार को सुबह से ही शहर में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। बहनों ने तड़के स्नान-ध्यान कर थाल सजाए, जिसमें राखी, अक्षत, रोली, दीपक और मिठाइयां रखीं। शुभ मुहूर्त में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए व हर परिस्थिति में साथ निभाने का वादा किया। यथा उम्र तथा सम्मान करते हुए एक- दूसरे से आशीर्वाद लिया। दिन भर रिश्ते की मधुरता और त्योहार का उल्लास दिखाई दिया। शाम तक उपहारों का आदान-प्रदान और मिठाइयों का दौर चलता रहा। इससे पहले सुबह महिलाओं े ने श्रवण पूजन किया।
कोटा•Aug 09, 2025 / 07:02 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / RakshaBhandhan:भैया भी है..मेरा बाबूल भी तू है..दोनों रिश्तों की लाज बचाना….