Rajasthan Weather News: अगले 48 घंटे बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें 7-8-9 अगस्त का IMD Forecast
YELLOW ALERT: 7-8-9 अगस्त के लिए कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है तो कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। जानें मौसम पूर्वानुमान…
राजस्थान मेें 8 अगस्त से फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 8 से 12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। प. राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और 8 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Monsoon: जानें अगले 3 दिन का Weather Forecast
7 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। साथ ही 8 अगस्त को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके बाद 9 अगस्त से अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, और करौली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट के साथ ही कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
हाड़ौती मानसून: होगी बारिश
हाड़ौती अंचल में आगामी दिनों में मानसून की गतिविधियों में आंशिक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोटा संभाग सहित पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 8 से 12 अगस्त तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिन तक छुटपुट स्थानों पर ही वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
सीकर शहर में मंगलवार को बादल छाए रहे। हालांकि मानसून की बारिश का अभी समय नहीं है। इसके बावजूद सूरज का असर कम रहा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इधर सीकर में लोग दिन में गर्मी से परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुसार सीकर सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तेज बारिश नहीं होने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व तापमान 25.1 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
Hindi News / Kota / Rajasthan Weather News: अगले 48 घंटे बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें 7-8-9 अगस्त का IMD Forecast