मृतक के पिता थर्मल में अधिशासी अभियंता पवन गुप्ता ने बताया कि उनके छोटे बेटे उज्ज्वल गुप्ता (25) ने इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीटेक किया था। इसके बाद से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, लेकिन उज्ज्वल की नौकरी नहीं लग पा रही थी। ऐसे में वह तनाव में था।
उज्ज्वल का बड़ा भाई निजी कंपनी में नौकरी करता है। गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे उज्ज्वल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। परिजनों ने जब उसे संदिग्ध अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।
बिल्डिंग से गिरने से हुई थी युवक की मौत
वहीं कोटा के ही आरकेपुरम थाना क्षेत्र में तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरने से युवक की मौत के बाद रविवार को मृतक की पहचान दादाबाड़ी उड़िया बस्ती निवासी अरुण क्षत्रिय के रूप में हुई। एएसआई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि युवक विवेकानंद नगर में तीन मंजिला मकान पर मचान बनाकर कारीगरी का काम कर रहा था। इसी दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई।
पहचान न होने की वजह से शव मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार सुबह 11 बजे मृतक की पहचान दादाबाड़ी उड़िया बस्ती निवासी अरुण क्षत्रिय के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बिल्डिंग के ठेकेदार से मुआवजे की मांग भी की है।