कोटा. हरियाली अमावस्या गुरुवार को मनाई गई। शहर के बाग -बगीचों में लहरिया की सतरंगी बहार बिखरी। हल्की फुहारों के बीच महिलाएं और युवतियां पारंपरिक लहरिया परिधानों में सज-धजकर जब यहां पहुंची तो उद्यान भी खिलखिला उठा। रंग-बिरंगे घाघरे, ओढ़नियां और चूडिय़ों की खनक के साथ जब ठिठोली और हंसी की गूंज फैली तो सावन की रौनक नजर आई।
कोटा•Jul 25, 2025 / 06:22 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Hariyali Amavasya:हरियाली अमावस्या पर बिखरी लहरिया की सतरंगी बहार….