CAF jawan arrested: सीएएफ जवान करा रहा था गांजे की तस्करी, इधर अवैध शराब के साथ भाजपा नेता भी गिरफ्तार
CAF jawan arrested: महासमुंद व ओडिशा बॉर्डर से गांजा मंगाकर बिक्री करवाता था सीएएफ जवान, राजनांदगांव के पेंड्री में 8वीं बटालियन में था पदस्थ, भाजपा नेता को आबकारी की टीम ने दबोचा
बैकुंठपुर। गांजे की तस्करी में संलिप्त राजनांदगांव के पेंड्री में पदस्थ सीएएफ के जवान को कोरिया जिले की खडग़वां पुलिस ने गिरतार किया है। जिस युवक से वह गांजे की तस्करी करा रहा था, वह 28 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उसने ही सीएएफ के जवान का नाम बताया था। जब सीएएफ के जवान (CAF jawan arrested) को पकड़ा गया तो उसने गांजा तस्करी कराने की बात स्वीकार की। इधर अवैध शराब की तस्करी मामले में भाजपा नेता को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध शराब भी जब्त की गई है।
खडग़वां पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को सुलेश कुमार पिता रंग बहादुर सिंह (31) निवासी ग्राम करीलधोवा सलबा थाना बैकुंठपुर को अवैध गांजे की तस्करी (CAF jawan arrested) करते समय पकड़ा गया था। आरोपी बाइक सीजी 16 सीआर 2139 में गांजा रखकर बिक्री करने बंजारीडांड़ मार्ग से खडग़वां की ओर आ रहा था।
इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोचा था। तलाशी में बाइक की डिक्की से 2 किलो 195 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। इसकी कीमत 30 हजार रुपए थी। आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीएएफ की 8वीं बटालियन पेंड्री राजनांदगांव में तैनात आरक्षक बुंदेलाल (CAF jawan arrested) से मोबाइल फोन से उसकी बातचीत हुई थी। मामले में आरक्षक की संलिप्तता होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने प्रकरण में संलिप्त आरक्षक की जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए।
Hemp smuggling साथ ही पहले गिरफ्तार आरोपी सुलेश कुमार एवं आरक्षक बुंदेलाल (CAF jawan arrested) के मोबाइल फोन का काल डिटेल साइबर सेल से निकलवाया गया। फोन पर दोनों को लगातार बातचीत एवं गांजे की तस्करी में संलिप्त होना पाया गया।
सीएएफ जवान (CAF jawan arrested) ने बताया कि वह महासमुन्द एवं ओडिशा बॉर्डर के अन्य व्यक्ति से गांजा मंगाकर बिक्री करवाता था। पिछले महीने ग्राम करीलधोवा बैकुंठपुर के रहने वाले सुलेश कुमार के लिए 2 किलो गांजा मंगवा कर बिक्री करने दिया था।
गांजा खरीदी-बिक्री की रकम फोन-पे के माध्यम से अपने एकाउंट में लेना और पहले भी महासमुंद में 9 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े जाने पर चालान होना बताया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, एएसआई नईम खान, मो आजाद, सोनल पांडेय व प्रमोद साहू शामिल थे।
BJP leader
CAF jawan arrested: अवैध शराब के साथ भाजपा नेता पकड़ाया
इधर एमसीबी आबकारी विभाग ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रामलाल केशरवानी (CAF jawan arrested) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि रामलाल भाजपा नेता हैं और राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। मामले को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी आरोपी के साथ मंत्री की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं।
Hindi News / Koria / CAF jawan arrested: सीएएफ जवान करा रहा था गांजे की तस्करी, इधर अवैध शराब के साथ भाजपा नेता भी गिरफ्तार