scriptचार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त… नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, Photo | Patrika News
कोरबा

चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त… नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, Photo

CG News: कोरबा जिले में आषाढ़ के दूसरे पखवाड़े में गुरुवार को कोरबा में करीब चार घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। ऊर्जाधानी की सड़कें जलमग्न हो गई।

कोरबाJul 04, 2025 / 03:41 pm

Shradha Jaiswal

चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त... नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, photo
1/4
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आषाढ़ के दूसरे पखवाड़े में गुरुवार को कोरबा में करीब चार घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त... नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, photo
2/4
गुरुवार सुबह 8 बजे से बादलों के बरसने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर लगभग 12 बजे तक जारी रहा। बारिश इतनी तेज थी कि इसमें घरों से निकलना मुश्किल हो गया। जनजीवन प्रभावित हुआ।
चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त... नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, photo
3/4
बालकोनगर बेलगरी बस्ती, शांतिनगर और परसाभांठा में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। लोग अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए कई घंटे तक प्रयास करते रहे।
चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त... नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, photo
4/4
न्यू अमरैय्यापारा में बारिश से थोड़ी देर के लिए हालात बिगड़ गए। अमरैय्यापारा में 30 से 40 मकानों में बारिश का पानी घुस गया। परसाभाठा क्षेत्र में रहने वाले 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुए। परसाभाठा चौक के पास वार्ड क्रमांक 45 के निचली बस्तियों में पानी भर गया।

Hindi News / Photo Gallery / Korba / चार घंटे मूसलाधार बारिश! जनजीवन अस्त-व्यस्त… नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, Photo

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.