छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आषाढ़ के दूसरे पखवाड़े में गुरुवार को कोरबा में करीब चार घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
2/4
गुरुवार सुबह 8 बजे से बादलों के बरसने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर लगभग 12 बजे तक जारी रहा। बारिश इतनी तेज थी कि इसमें घरों से निकलना मुश्किल हो गया। जनजीवन प्रभावित हुआ।
3/4
बालकोनगर बेलगरी बस्ती, शांतिनगर और परसाभांठा में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। लोग अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए कई घंटे तक प्रयास करते रहे।
4/4
न्यू अमरैय्यापारा में बारिश से थोड़ी देर के लिए हालात बिगड़ गए। अमरैय्यापारा में 30 से 40 मकानों में बारिश का पानी घुस गया। परसाभाठा क्षेत्र में रहने वाले 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुए। परसाभाठा चौक के पास वार्ड क्रमांक 45 के निचली बस्तियों में पानी भर गया।