मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
CG News: 18 हजार 965 नग नशीली दवाईंया जब्त
इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि कोरबा में रहने वाले कुछ युवक इस धंधे में लिप्त हैं। पुलिस ने एक- एककर छह आरोपियों को पकड़ लिया। उनसे चार हजार 917 नग प्रतिबंधित
नशीली दवाओं को जब्त किया। पूछताछ में युवकों ने बनारस से नशीली दवा कोरबा लेकर आना बताया। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम बनारस भेजी गई।
टीम ने युवकों को पकड़ा है। उनसे 14 हजार 48 नग प्रतिबंधित नशीली दवाओं पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 18 हजार 965 नग नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। आरोपियों पर
नार्कोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।