CG Naxalite Surrender: मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले
एक तरफ बस्तर से मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे की ओर सरकार बढ़ रही है तो वहीं बड़ी संया में नक्सली आत्म समर्पण भी कर रहे हैं। नक्सली दंपति 2009 में
राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले 2011 व 2007 में कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी में हुए नक्सली सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमपर्ण के दौरान रूपेष कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), सतीष भागर्व, उप पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
वरिष्ठ कायार्लय की ओर पत्र व्यवहार
CG Naxalite Surrender: जिला कोण्डागांव, कांकेर व
नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली रैसिंग कुमेटी उर्फ रतनसिंग कुमेटी व पुनाय आचला उर्फ हिरोंदा पति रैसिंग ने आत्मसमपर्ण किया गया। जिन्हें तत्काल प्रोत्साहन 50-50 हजार रुपए प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनवार्स नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय करने वरिष्ठ कायार्लय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है।