scriptCG Naxalite Surrender: SP-ASP की हत्या में शामिल रहे नक्सल दपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, 8-8 लाख रुपए के थे इनाम | Naxal couple involved in murder of SP-ASP surrendered | Patrika News
कोंडागांव

CG Naxalite Surrender: SP-ASP की हत्या में शामिल रहे नक्सल दपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, 8-8 लाख रुपए के थे इनाम

CG Naxalite Surrender: नक्सली दंपति 2009 में राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले 2011 व 2007 में कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी में हुए नक्सली सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।

कोंडागांवMay 10, 2025 / 12:26 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxalite Surrender: SP-ASP की हत्या में शामिल रहे नक्सल दपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, 8-8 लाख रुपए के थे इनाम
CG Naxalite Surrender: आधा दर्जन से ज्यादा बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल रहे नक्सली दंपति ने आखिरकार सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती इलाके में पैठ व सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक वॉय अक्षय कुमार के समक्ष शुक्रवार को आत्मसमर्पण करते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही।

CG Naxalite Surrender: मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले

एक तरफ बस्तर से मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे की ओर सरकार बढ़ रही है तो वहीं बड़ी संया में नक्सली आत्म समर्पण भी कर रहे हैं। नक्सली दंपति 2009 में राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले 2011 व 2007 में कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी में हुए नक्सली सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमपर्ण के दौरान रूपेष कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), सतीष भागर्व, उप पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

वरिष्ठ कायार्लय की ओर पत्र व्यवहार

CG Naxalite Surrender: जिला कोण्डागांव, कांकेर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली रैसिंग कुमेटी उर्फ रतनसिंग कुमेटी व पुनाय आचला उर्फ हिरोंदा पति रैसिंग ने आत्मसमपर्ण किया गया। जिन्हें तत्काल प्रोत्साहन 50-50 हजार रुपए प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनवार्स नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय करने वरिष्ठ कायार्लय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है।

Hindi News / Kondagaon / CG Naxalite Surrender: SP-ASP की हत्या में शामिल रहे नक्सल दपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, 8-8 लाख रुपए के थे इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो