जानकारी के मुताबिक कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही एक ट्रक ने भानपुरी की ओर से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। दोनों वाहन के टकराने से बाइक सीधे ट्रक के नीचे घुस गई। बाइक सवारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बाइक सहित तीनों सवारियां ट्रक के नीचे घुस गए। इसमें से दो के शरीर से ट्रक का भारी भरकम चक्का गुजर गया। इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक चालक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
जानकारी मिलने पर कोंडागांव पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाला। काफी देर तक मृतकों की शिनाख्त नहींं हो पाई थी। लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिल रही है कि यह तीनों कांकेर जिला के हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवा दिया है। इधर ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कार पेड़ से टकराई एक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दूधगांव के पास दूसरे हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी। इससे कार चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोंडागांव से बनियागांव की ओर जा रही कार को आदि अवस्थी ड्राइव कर रहा था। एकाएक वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया व कार सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में कार के सामने के हिस्से के परखचे उड़ गए व चालक आदि अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।