scriptछत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत, जानिए कहां-कहां बरपा तेज रफ्तार का कहर | 6 people including woman died in 2 road accidents in Chhattisgarh | Patrika News
कोंडागांव

छत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत, जानिए कहां-कहां बरपा तेज रफ्तार का कहर

6 people died in road accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार को दहीकोंगा व दूधगांव के पास हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई है।

कोंडागांवMay 12, 2025 / 07:40 am

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत, जानिए कहां-कहां बरपा तेज रफ्तार का कहर
Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार को दहीकोंगा व दूधगांव के पास हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई है। पहली दुर्घटना दहीकोंगा- पानपदरड़ंग के पास शाम तकरीबन 4 बजे हुई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य दुर्घटना में अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। इससे कार चालक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही एक ट्रक ने भानपुरी की ओर से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। दोनों वाहन के टकराने से बाइक सीधे ट्रक के नीचे घुस गई। बाइक सवारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बाइक सहित तीनों सवारियां ट्रक के नीचे घुस गए। इसमें से दो के शरीर से ट्रक का भारी भरकम चक्का गुजर गया। इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक चालक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
जानकारी मिलने पर कोंडागांव पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाला। काफी देर तक मृतकों की शिनाख्त नहींं हो पाई थी। लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिल रही है कि यह तीनों कांकेर जिला के हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवा दिया है। इधर ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर… 12 घायल

कार पेड़ से टकराई एक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दूधगांव के पास दूसरे हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी। इससे कार चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोंडागांव से बनियागांव की ओर जा रही कार को आदि अवस्थी ड्राइव कर रहा था। एकाएक वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया व कार सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के सामने के हिस्से के परखचे उड़ गए व चालक आदि अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Kondagaon / छत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत, जानिए कहां-कहां बरपा तेज रफ्तार का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो