scriptमहीनों पहले गुम हुए मोबाइल लोगों को मिले तो चेहरों पर आई मुस्कान | Patrika News
खरगोन

महीनों पहले गुम हुए मोबाइल लोगों को मिले तो चेहरों पर आई मुस्कान

खरगोन. एक साल में गुम हुए 15 लाख कीमत के 100 मोबाइल पुलिस की साइबर टीम ने ढंूढ निकाले। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मराज मीणा ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए। इस दिशा में काम करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का पुरुस्कार दिया है। महंगे मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद खो चुके धारकों के चेहरे भी खिल उठे। पुलिस ने यह मोबाइल, दतिया, बैतूल, इंदौर, छिंंदवाड़ा, खंडवा, बड़वानी आदि जिलों से रिसिव किए हैं।

खरगोनJun 29, 2025 / 11:41 am

Gopal Joshi

2 months ago

Hindi News / Videos / Khargone / महीनों पहले गुम हुए मोबाइल लोगों को मिले तो चेहरों पर आई मुस्कान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.