scriptशहर सरकार का 3 साल : महापौर का दावा… 3 साल में विकास का ढांचा तैयार, नेता प्रतिपक्ष बोले…जनता के साथ धोखा | Three years of city government: Mayor claims: A framework for development has been prepared in three years, opposition leader says, betrayal with the public | Patrika News
खंडवा

शहर सरकार का 3 साल : महापौर का दावा… 3 साल में विकास का ढांचा तैयार, नेता प्रतिपक्ष बोले…जनता के साथ धोखा

नगर सरकार के कार्यकाल के तीन साल 6 अगस्त 2025 को पूरे होंगे। इसी दिन 7 अगस्त, 2022 को महापौर अमृता यादव ने एमआईसी सदस्यों के साथ शपथ ली थी। उस समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि वे उनके विश्वास को कायम रखते हुए जनसुविधाओं को जमीन पर उतारेंगी।

खंडवाAug 06, 2025 / 12:01 pm

Rajesh Patel

Municipal council khandwa

नगर निगम टाउन हाल की फाइल फोटो

नगर सरकार के 7 अगस्त-2025 को तीन साल पूरे हो जाएंगे। महापौर अमृता यादव का दावा शपथ के दौरान जनता से किए गए वादा को जमीन पर उतारने में सफल रहीं। शहर को अमृत-2 योजना में पानी की योजना को पूर्ण कराने के साथ कई विकास कार्य भी गिनाएं। नेता प्रतिपक्ष बोले, जनता के साथ धोखा
विकास योजनाओं का जनता को लाभ का इंतजार

विकास योजनाओं का जनता को लाभ का इंतजार

नगर सरकार के कार्यकाल के तीन साल 6 अगस्त 2025 को पूरे होंगे। इसी दिन 7 अगस्त, 2022 को महापौर अमृता यादव ने एमआईसी सदस्यों के साथ शपथ ली थी। उस समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि वे उनके विश्वास को कायम रखते हुए जनसुविधाओं को जमीन पर उतारेंगी। बीते तीन साल के कार्यकाल को लेकर महापौर यादव का मानना है कि सालों से अटके कामों को जमीं पर उतारा हैं तो आधारभूत विकास का ढांचा तैयार कर दिया है।
विकास योजनाओं का जनता को लाभ का इंतजार

नेता प्रतिपक्ष बोले, कागजी वादे

इधर, नेता प्रतिपक्ष दीपक सिंह मुल्लू राठौर का सीधे तौर पर नगर सरकार पर विकास के नाम पर तीन साल से जनता को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष का कहना है ये सिर्फ कागज़ी वादे हैं, जो जमीन पर कहीं दिखाई नहीं देते। हालांकि इन दावे-वादों के बीच आम जनता को फिलहाल सुविधा मिलने का इंतजार कर रही है।
महापौर ने गिनाए विकास कार्यस्वीमिंगपूल, महाराणा प्रताप व अटल जी प्रतिमा स्थापना, 10 करोड़ से नालों का निर्माण, कायाकल्प के 50 से अधिक मार्गों का डामरीकरण, संजीवनी क्लीनिक, शकर तालाब व दूध तलाई जलस्रोतों का विकास बर्तन बैंक स्थापना के साथ प्रत्येक वार्ड में पांच-दस लाख के कार्य कराएं। (बीते ३ साल में किए शहर विकास कार्य )

महापौर के चालू वर्ष में कार्य की प्राथमिकता

-निगम को नए भवन में शिफ्ट कर टाउन हाल पर मल्टी माल का निर्माण करेंगे।

-शहर के रामेश्वर कुंड समेत अन्य धार्मिक स्थलों को विकसित करने की योजना। -आठ मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित करेंगे। इससे चुंगी क्षतिपूर्ति राशि से विकास हो सकेंगे।

महापौर का दावा और हकीकत

दावा : अमृत-2 पेयजल योजना पूर्ण है, जल्द शुरू होगी।

हकीकत : 137.50 करोड़ की योजना, अभी 15-20 फीसदी कार्य अपूर्ण।

दावा : सीवेज लाइन का टेंडर फाइनल, जल्द निर्माण शुरू होगा। हकीकत- करोड़ की योजना दो बार टेंडर निरस्त हुआ। तीसरी बार एमओयू, काम शुरू होना बाकी।
दावा : 27 साल से लंबित ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित का कार्य शुरू ।

हकीकत : अभी 50 से अधिक प्लाटो की नीलामी होना बाकी है।

दावा : 57.73 करोड़ की योजना से बाम्बे बाजार समेत अन्य कार्य जल्द शुरू होंगे।
हकीकत : शासन ने दी स्वीकृत, टेंडर होना शेष, इसके बाद शुरू होगा निर्माण ।

नेता प्रतिपक्ष : जमीं पर नहीं उतरे काम

-सीवेज लाइन का निर्माण चालू नहीं हो सका।

-अमृत-2 योजना से जनता को पानी नहीं मिला।
-हॉकर जोन विकसित नहीं कर सके।

-संजीवनी क्लीनिक में इलाज चालू नहीं हो सका।

-स्वीमिंगपूल ठेका पर दे दिया गया, आम जनता को लाभ नहीं मिला।

महापौर अमृता यादव

विकास कार्य गिनाएं : – अमृता यादव, महापौर

महापौर हमारी पहली प्राथमिकता जनता को पानी की बेहतर सुविधाएं मिलें। योजना पूर्ण है। जल्द डिस्ट्रीब्यूशन भी शुरू होगा। प्रत्येक वार्ड में 5-10 लाख के कार्य किए। जलस्रोतों को विकसित किया जा रहा। ट्रांसपोर्ट नगर शुरू हुआ। नालों का निर्माण कराया। पचास से अधिक छोटे-बडे मार्ग निर्माण कराए गए। चालू वर्ष में कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। जनता के सहयोग से पूरा करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष, दीपक मुल्लू राठौर

नेता-प्रतिपक्ष : दीपक राठौर मुल्लू, नेता प्रतिपक्ष

जनता के साथ धोखा

जनता तक नहीं पहुंचा विकास शहर में विकास के नाम पर तीन साल से जनता के साथ धोखा हुआ है। विकास योजनाओं अभी तक जनता को लाभ नहीं मिला है। योजनाओं से चंद लोगों को फायदा हो रहा है। अमृत-2 योजना अधूरी है। अभी तक जनता को पानी नहीं मिला। टैंकर ठेका में मनमानी पैसा खर्च किया जा रहा है।

Hindi News / Khandwa / शहर सरकार का 3 साल : महापौर का दावा… 3 साल में विकास का ढांचा तैयार, नेता प्रतिपक्ष बोले…जनता के साथ धोखा

ट्रेंडिंग वीडियो