scriptमौसम में अचानक बदलाव : पंजाब, उत्तर-पश्चिमी चक्रवाती सिस्टम से तेज बारिश के साथ गरज-चमक के बीच गिरे ओले, एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम | Patrika News
खंडवा

मौसम में अचानक बदलाव : पंजाब, उत्तर-पश्चिमी चक्रवाती सिस्टम से तेज बारिश के साथ गरज-चमक के बीच गिरे ओले, एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम

पंजाब व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में से बने चक्रवाती सिस्टम के खंडवा से होकर गुजरने से रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और गरज चमक के साथ अचानक बारिश हुई। शहर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई।

खंडवाMay 05, 2025 / 12:55 pm

Rajesh Patel

r monsoon

निमाड़ के पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई

 पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई

निमाड़ के पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई

पंजाब व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में से बने चक्रवाती सिस्टम के खंडवा से होकर गुजरने से रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और गरज चमक के साथ अचानक बारिश हुई। शहर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। दोपहर बाद 3.40 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। दिनभर तेज धूप और शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
 डेढ़ से दो मिनट तक ओले पड़े

45-60 किमी प्रति घंटा चली हवा, गिरे ओले

खंडवा के उत्तरी-पश्चिमी छोर में तेज आंधी के साथ ओले पड़े। डेढ़ से दो मिनट तक ओले पड़े। बारिश के साथ 45-60 किमी प्रति घंटा हवा चली। पहले धूल का गुबार उठा फिर बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। बोरगांव माली क्षेत्र में ओले अधिक पड़े। मार्ग और मोहल्लों में सफेद चादर की तरह बिछ गए। ग्राम जमकोटा में तेज हवा आंधी और बारिश के चलते जसवंत पिता कालू के घर में पशु टीन शेड व उसकी दीवार गिर गई। इससे उनके भैंस के बच्चे की मृत्यु हो गई है।
खंडवा के उत्तरी-पश्चिमी छोर में तेज आंधी के साथ ओले पड़े

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मृत्यु

मूंदी तहसील के ग्राम दूधवास में आकाशीय बिजली गिरने से जगदीश मंशा राम के भैंस की मृत्यु हो गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ सौरभ गुप्ता के अनुसार हरसूद से खालवा के बीच एक से डेढ़ मिनट तक ओले के साथ बारिश हुई। खंडवा, पंधाना, छैगांव माखन, हरसूद, खालवा क्षेत्र में बारिश हुई। कृषि वैज्ञानिक डॉ सौरभ गुप्ता के अनुसार आगामी 11 और 12 मई तक बूंदाबांदी, तेज हवा और आंधी की स्थिति बनी रहेगी। अपर कलेक्टर केआरबडोले ने बताया मौसम के कारण कहीं जान-माल के हानि की सूचना नहीं है। तहसीलदारों से रिपोर्ट मांगी गई है।

इस लिए हुई बारिश, बना चक्रवात

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर प्रदेश से होते हुए तमिलनाडु तक बना हुआ है। जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इस कारण से तेज हवा-आंधी, बारिश व ओला वृष्टि की स्थिति बन रही है। खंडवा में रविवार को 24 घंटे में होने वाली सर्वाधिक वर्षा भी दर्ज हुई। रविवार दोपहर 3.40 बजे से बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओले गिरना शुरू हो गए।

मौसम में आए बदलवा से गिरे पेड

मौसम में आए बदलाव से आधा घंटे में ही हवा व आंधी तेज हुई व चक्रवात का रूप ले लिया। एक घंटे की राहत के बाद 5 बजे फिर से मौसम बदला व पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी हवा ने असर दिखाया। शहर में अनेक स्थानों पर आंधी से पेड़उखड़ गए, तो कहीं-कहीं बड़ी शाखाएं टूट कर सड़क पर गिर गईं।मौसम में अचानक बदलाव : पंजाब, उत्तर-पश्चिमी चक्रवाती सिस्टम से तेज बारिश के साथ गरज-चमक के बीच गिरे ओले, एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम

निमाड़ के पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई

पंजाब व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में से बने चक्रवाती सिस्टम के खंडवा से होकर गुजरने से रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और गरज चमक के साथ अचानक बारिश हुई। शहर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। दोपहर बाद 3.40 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। दिनभर तेज धूप और शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

45-60 किमी प्रति घंटा चली हवा, गिरे ओले

खंडवा के उत्तरी-पश्चिमी छोर में तेज आंधी के साथ ओले पड़े। डेढ़ से दो मिनट तक ओले पड़े। बारिश के साथ 45-60 किमी प्रति घंटा हवा चली। पहले धूल का गुबार उठा फिर बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। बोरगांव माली क्षेत्र में ओले अधिक पड़े। मार्ग और मोहल्लों में सफेद चादर की तरह बिछ गए। ग्राम जमकोटा में तेज हवा आंधी और बारिश के चलते जसवंत पिता कालू के घर में पशु टीन शेड व उसकी दीवार गिर गई। इससे उनके भैंस के बच्चे की मृत्यु हो गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मृत्यु

मूंदी तहसील के ग्राम दूधवास में आकाशीय बिजली गिरने से जगदीश मंशा राम के भैंस की मृत्यु हो गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ सौरभ गुप्ता के अनुसार हरसूद से खालवा के बीच एक से डेढ़ मिनट तक ओले के साथ बारिश हुई। खंडवा, पंधाना, छैगांव माखन, हरसूद, खालवा क्षेत्र में बारिश हुई। कृषि वैज्ञानिक डॉ सौरभ गुप्ता के अनुसार आगामी 11 और 12 मई तक बूंदाबांदी, तेज हवा और आंधी की स्थिति बनी रहेगी। अपर कलेक्टर केआरबडोले ने बताया मौसम के कारण कहीं जान-माल के हानि की सूचना नहीं है। तहसीलदारों से रिपोर्ट मांगी गई है।

इस लिए हुई बारिश, बना चक्रवात

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर प्रदेश से होते हुए तमिलनाडु तक बना हुआ है। जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इस कारण से तेज हवा-आंधी, बारिश व ओला वृष्टि की स्थिति बन रही है। खंडवा में रविवार को 24 घंटे में होने वाली सर्वाधिक वर्षा भी दर्ज हुई। रविवार दोपहर 3.40 बजे से बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओले गिरना शुरू हो गए।

मौसम में आए बदलवा से गिरे पेड

मौसम में आए बदलाव से आधा घंटे में ही हवा व आंधी तेज हुई व चक्रवात का रूप ले लिया। एक घंटे की राहत के बाद 5 बजे फिर से मौसम बदला व पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी हवा ने असर दिखाया। शहर में अनेक स्थानों पर आंधी से पेड़उखड़ गए, तो कहीं-कहीं बड़ी शाखाएं टूट कर सड़क पर गिर गईं।

Hindi News / Khandwa / मौसम में अचानक बदलाव : पंजाब, उत्तर-पश्चिमी चक्रवाती सिस्टम से तेज बारिश के साथ गरज-चमक के बीच गिरे ओले, एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो