मोहर्रम की नौ तारीख पर पुलिस अधीक्षक ने अमले के साथ ताजिया स्थल और संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। शहर में दो दिन निकलने वाले ताजिया चल समारोह में आने वाली गलियों का जायजा लिया। बिजली की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे व आयोजकों के साथ चर्चा की है।मोहर्रम पर शनिवार रात शहर में सवारियों निकली।
खंडवा•Jul 06, 2025 / 11:46 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Videos / Khandwa / ताजिया स्थल व संवेदनशील क्षेत्रों का एसपी ने किया भ्रमण