scriptखंडवा में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप… | Bomb information in train no. 11072 Kamayani Express at Khandwa | Patrika News
खंडवा

खंडवा में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप…

Kamayani Express – एमपी में एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस सर्चिंग में जुट गई।

खंडवाMay 17, 2025 / 09:43 pm

deepak deewan

Bomb information in train no. 11072 Kamayani Express at Khandwa

Kamayani Express at Khandwa

Kamayani Express – एमपी में एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस सर्चिंग में जुट गई। हालांकि यह अफवाह साबित हुई। कई बार की सर्चिंग के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। खंडवा में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कामायनी एक्सप्रेस की सर्चिंग शुरु की। एहतियात के तौर पर ट्रेन की कई बार सर्चिंग की। करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
आरपीएफ और पुलिस की टीमों ने बोगियों के अंदर गहराई से जांच की। स्नीफर डॉग को भी पूरी
यह भी पढ़ें
ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील https://www.patrika.com/bhopal-news/ias-officer-anurag-chaudhary-appeal-for-soldiers-19581080" target="_blank">ट्रेन में घुमाया गया। ट्रेन की बोगियों के सभी टॉयलेट की खासतौर पर जांच की गई हालांकि छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बावजूद अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।

यह भी पढ़ें

शिक्षक भर्ती पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हो सकती है विशेष परीक्षा, जारी किया अंतरिम आदेश

करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया

रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कई बार सर्चिंग कराई। जब पुलिस और रेलवे अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट हो गए तब जाकर करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना चार कंट्रोल रूम से होते हुए खंडवा जंक्शन पहुंची थी।
महाराष्ट्र के भुसावल कंट्रोल रूम से खंडवा जीआरपी को बम की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही ट्रेन की सभी 22 बोगियों की गहराई से जांच की गई। जीआरपी के साथ ही आरपीएफ की टीमों की जांच में ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

Hindi News / Khandwa / खंडवा में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो