Operation Sindoor: पाकिस्तान हमले पर बयान
उपमुयमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के अदय साहस और निर्णायक नेतृत्व ने आज ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर दिया है। हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।
यह कार्यवाही सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं, बल्कि उन माता-बहनों के आंसुओं का प्रतिशोध है, जिनका सिंदूर पहलगाम जैसी नृशंस घटनाओं में मिटा दिया गया था। जब निर्दोष लोगों के सामने उनके पति, बेटे, भाई को गोलियों से छलनी किया गया, तब देश की आत्मा रो पड़ी थी।
ऑपरेशन सिंदूर उस पीड़ा का उत्तर है उस व्यथा का प्रतिशोध है। उपमुयमंत्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का नाम सिंदूर इसीलिए रखा गया है क्योंकि यह उन बहनों के समान का प्रतीक है।