वहीं सहायक शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सक अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान लागू किया जाए, केशलेश चिकित्सा व्यवस्था लागू किया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति नि:शर्त लागू की जाए, अर्जित अवकाश 300 दिनों की किया जाए, सेवानिवृति आयु 65 वर्ष की जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण किया और सभी 11 सूत्रीय मांगों को अविलंब पूरा किया जाए।
इस दौरान
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रमोद शुक्ला, नंद शर्मा, राजस्व पटवारी संघ के निर्मल साहू, गेंदू सिंह धुर्वे, सतीश चंद्राकर, कर्मचारी संघ रविकांत आमदे, स्थल सहायक संघ के संतोष सोनी, छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के भवेन्द्र शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अविनाश कौशिक, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के दीपक ठाकुर, लघु वेतन कर्मचारी संघ के कोमल सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्थानीय समस्याओं को बताया
उक्त ज्ञापन सौंपने वाले कर्मचारियों से कलेक्टर ने कुछ स्थानीय समस्याओं को पूछा जिसमें प्रमोद शुक्ला ने कर्मचारी भवन की रिपेयरिंग व विभागीय परामर्शदात्री समिति के विभागवार, कलेक्टर द्वारा बैठकों को नियमित करने की बात किए जाने की बात रखी। इसे कलेक्टर ने स्वीकार करते हुए रिपेयरिंग में यथासंभव सहयोग, परामर्शदात्री समिति की बैठके यथाशीघ्र कराने का आश्वासन दिया। कुछ कर्मचारियों के वर्तमान विभागीय समस्याओं को स्वयं पूछकर वे कर्मचारी समस्या की वर्तमान हालात को जाना।