scriptउत्पात मचा रहे शराबी! शहर के आउटर में नशेड़ियों का लग रहा जमघट, सख्ती जरूरी… | CG Liquor News Drunkards are creating a ruckus! | Patrika News
कवर्धा

उत्पात मचा रहे शराबी! शहर के आउटर में नशेड़ियों का लग रहा जमघट, सख्ती जरूरी…

CG Liquor News: कवर्धा जिले में देशी विदेशी शराब दुकानों की ठेका पद्धति समाप्त कर शासन कार्पोरेशन के जरिए स्वयं दुकान का संचालन कर रहा है।

कवर्धाMay 11, 2025 / 12:48 pm

Shradha Jaiswal

उत्पात मचा रहे शराबी! शहर के आउटर में नशेड़ियों का लग रहा जमघट, सख्ती जरूरी...
CG Liquor News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में देशी विदेशी शराब दुकानों की ठेका पद्धति समाप्त कर शासन कार्पोरेशन के जरिए स्वयं दुकान का संचालन कर रहा है, लेकिन शराबियाें पर काबू नहीं लग पा रहा है। शराब प्रेमी खुले में शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
नगर से दूर रायपुर-राजनांदगांव बायपास रोड व शहर के नेशनल हाइवे किनारे बिलासपुर रोड़ शराब दुकान है। लेकिन शराबी शहर में ही आकर खुलेआम जाम छलका रहे हैं। यही नहीं लोग शराब पीने के बाद सड़क पर ही उत्पात मचाते हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें

CG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला…

CG Liquor News: शराबियों का लग रहा जमघट

इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत होती है, बावजूद इसके अब तक खुले में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के इस ढुलमुल रवैये से उत्पाती शराबियों की संया बढ़ चुकी है, जिसके चलते कभी भी गंभीर अपराध भी हो सकता है।
राजनांदगांव व रायपुर बायपास मार्ग पर शराब पीने के बाद शराबी उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क पर ही शराब की बोतल फोड़ देते हैं। इसके चलते जगह-जगह कांच के टुकड़े पड़े रहते हैं, आवागमन करने वाले आमजन और वाहन चालकों को परेशानी होती है।

Hindi News / Kawardha / उत्पात मचा रहे शराबी! शहर के आउटर में नशेड़ियों का लग रहा जमघट, सख्ती जरूरी…

ट्रेंडिंग वीडियो