नगर से दूर रायपुर-राजनांदगांव बायपास रोड व शहर के नेशनल हाइवे किनारे बिलासपुर रोड़ शराब दुकान है। लेकिन शराबी शहर में ही आकर खुलेआम जाम छलका रहे हैं। यही नहीं लोग शराब पीने के बाद सड़क पर ही उत्पात मचाते हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
CG Liquor News: शराबियों का लग रहा जमघट
इस संबंध में कई बार स्थानीय
पुलिस से शिकायत होती है, बावजूद इसके अब तक खुले में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के इस ढुलमुल रवैये से उत्पाती शराबियों की संया बढ़ चुकी है, जिसके चलते कभी भी गंभीर अपराध भी हो सकता है।
राजनांदगांव व रायपुर बायपास मार्ग पर शराब पीने के बाद शराबी उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क पर ही शराब की बोतल फोड़ देते हैं। इसके चलते जगह-जगह कांच के टुकड़े पड़े रहते हैं, आवागमन करने वाले आमजन और वाहन चालकों को परेशानी होती है।