शहर में दो गुटों में विवाद: पहले ढाबा में मचाया आतंक, दूसरे दिन दिनदहाड़े कार को घेरकर हमला
यह है कक्षा 10वीं का परिणाम
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे का कक्षा दसवीं में 105 छात्र शामिल सभी छात्र उत्तीर्ण हुए और 100 प्रतिशत परिणाम रहा। अदिति मौर्य 95.4 के साथ प्रथम स्थान स्नेहा राज 94.6 द्वितीय स्थान, स्मृति रंजन मोहंती 93.8, स्मृति प्यासी 93.8 तृतीय स्थान रहा, अदिति मौर्य व स्नेहा राज ने एआई में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने छात्रों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है।
आएफके का शत-प्रतिशत रिजल्ट
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माण स्कूल का भी 100 फीसदी रिजल्ट आया है। प्राचार्य आकांक्षा सैमुअल ने बताया कि कक्षा 10वीं में 72 बच्चों ने परीक्षा दी थी, सभी पास हो गए हैं। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 44 बच्चे थे, सभी ने सफलता प्राप्त की है। कक्षा 10वीं में शुभांगनि डबरे 95.6 प्रतिशत, शैलेंद्र ठाकुर 95 प्रतिशत, वैदवी खत्री 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कक्षा 12वीं साइंस विषय में आदित्य तिवारी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। आदित्य ने अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा करने की बात की। इसी प्रकार पूर्णिमा सेठिया ने 90.4 प्रतिशत, साक्षी अग्रवाल ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कक्षा 12वीं कॉमर्स में दिव्यांश द्विवेदी 94.2 प्रतिशत, मोहित बत्रा 92.6 प्रतिशत व अनीता कनकने ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नेशनल लोक अदालत: 30 खंडपीठों में सुनवाई, 2900 से अधिक प्री-लिटिगेशन और 485 मामलों का हुआ समाधान
जेएनवी का रहा बेहतर परिणाम
जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के बच्चों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा 12वीं में 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 77 बच्चे थे, पास हो गए हैं। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 81 बच्चों ने परीक्षा दी है, 1 बच्चे की सप्लीमेंट्री आई है। इस कक्षा का 99 प्रतिशत परिणाम आया है। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 12वीं में आलोक पटेल को इकॉनामिक्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं।