करौली. जिले के पांचना बांध से छोड़े गए पानी से एक बार फिर भरतपुर जिले के विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान घना में खुशियां छलक उठी हैं। करौली क्षेत्र में बीते दिनों में हुई झमाझम बारिश के बाद पांचना बांध से गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा पानी भरतपुर के घना तक पहुंच गया। ऐसे में पांचना का पानी घना के परिंदों की प्यास बुझाएगा।
करौली•Jul 21, 2025 / 09:51 pm•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / पांचना बांध के पानी से परिंदों के ठिकाने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छाई खुशियां