scriptRajasthan: दो बेटों और मां की एक साथ उठी अर्थी, हर किसी की आंख हुई नम | The funeral procession of two sons and mother was taken out together | Patrika News
करौली

Rajasthan: दो बेटों और मां की एक साथ उठी अर्थी, हर किसी की आंख हुई नम

कोटा के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मृतक दो सगे भाइयों और मां के शव शहर के सीताबाड़ी मोहल्ले में पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। घर से एक साथ उठी दो बेटों और मां की अर्थी ने हर किसी को झकझौर दिया।

करौलीJul 15, 2025 / 06:23 pm

Kamlesh Sharma

करौली. शव लेकर पहुंची एम्बुलेंस और लोगों की जुटी भीड़। फोटो पत्रिका

करौली। कोटा के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मृतक दो सगे भाइयों और मां के शव शहर के सीताबाड़ी मोहल्ले में पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। घर से एक साथ उठी दो बेटों और मां की अर्थी ने हर किसी को झकझौर दिया। जहां परिजनों की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी, वहीं घर पर जुटे सैकड़ों लोगों की आंखें हादसे और करुण रुदन को सुन नम हो गई। तीनों शवों की अन्तिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गौरतलब है कि शहर के सीताबाड़ी मोहल्ले से पुत्र की सगाई और गोदभराई के शगुन के लिए इंदौर गए ज्वैलर्स परिवार के चार सदस्यों की रविवार सुबह कोटा के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सीताबाड़ी निवासी स्व. ईश्वर सोनी का पुत्र अनिल सोनी अपने इंजीनियर पुत्र नितेश उर्फ रानू की सगाई के लिए 11 जुलाई की शाम को अन्य परिजनों के साथ सगाई व वधू की गोद भराई करने ट्रेवलर मिनी बस से इंदौर गए थे।
मांगलिक कार्यक्रम के बाद ज्वैलर परिवार करौली लौट रहा था। रविवार सुबह कोटा चंबल के पुल पर ट्रक से टकराने से अनिल सोनी (49), छोटे भाई ब्रजेश सोनी (45), मां गीता सोनी (64) तथा भरतपुर जिला निवासी बहनोई सुरेश सोनी (50) की मौत हो गई। साथ ही अन्य जने गंभीर घायल हो गए। अनिल का पुत्र रानू बेंगलूरु में इंजीनियर है। वह सगाई की रस्म के बाद बेंगलूरु रवाना हो गया। जबकि परिवार के सदस्य व भरतपुर निवासी बहन-बहनोई रस्म पूरी कर घर लौट रहे थे।

शवों को देख फूटी रुलाई

सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे कोटा से मां-बेटों के शवों को एबुलेंस से करौली लाया गया। एबुलेंस के पुरानी सब्जी मण्डी में पहुंचने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। शवों को एबुलेंस से उतारकर घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बेटों के शवों को देख अन्य परिजन बिलख पड़े। लोग उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए, लेकिन परिजनों की रुलाई थम नहीं पाई। गमगीन माहौल में मोक्षधाम में शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जहां शिवलहरी ने अपनी मां गीता देवी को, अनिल को उसके पुत्र रितिक उर्फ शानू तथा बृजेश को उसके पुत्र ईशू सोनी ने मुखाग्नि दी। जबकि मृतक सुरेश सोनी के शव को भरतपुर ले जाया गया।

दूसरे दिन भी सर्राफा बाजार रहा बंद

हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों और भरतपुर जिला निवासी दामाद की मौत से हर कोई स्तब्ध है। सीताबाड़ी मोहल्ले में अनेक घरों में चूल्हे नहीं जले, वहीं दूसरे दिन सोमवार को भी सर्राफा बाजार बंद रहा। सब्जी मण्डी, जैन धर्मशाला गली क्षेत्र में भी अनेक दुकानें बंद रही। बाजारों से होकर जब एक साथ दो बेटों और मां की अन्तिम यात्रा निकल रही थी, तो लोग सन्न रह गए। हर कोई हादसे पर दु:ख जताता नजर आया।

Hindi News / Karauli / Rajasthan: दो बेटों और मां की एक साथ उठी अर्थी, हर किसी की आंख हुई नम

ट्रेंडिंग वीडियो