हिण्डौनसिटी. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों के बीच मामलों के अनुसंधान अधिकारियों(आईओ) से सीधी बात की सवाल किए। और पूछा कि प्रकरण में अनुसंधान में इतनी देरी कैसे व अभी तक आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो सके। साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी करने की समयावधि भी तय कराई।
करौली•Jul 31, 2025 / 12:48 pm•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / परिवादियों के बीच आईजी ने आईओ से की सीधी बात, बोले मामले में इतनी देरी क्यों?