scriptदूसरे प्रयास में क्रैक की यूपीएससी, नीलेश गोयल ने हासिल की 77 वीं रैंक | Patrika News
करौली

दूसरे प्रयास में क्रैक की यूपीएससी, नीलेश गोयल ने हासिल की 77 वीं रैंक

हिण्डौनसिटी. शहर की शिवकॉलोनी निवासी नीलेश गोयल ने सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग में 77 वी रैंक हासिल की है। नीलेश ने भारत हैवी इलैक्टिकल्स लिमिटेड में बतौर इंजीनियर जॉब करते हुए दूसरे प्रयास में यूपीएससी कै्रक कर आईएएस बनने का सपने को साकार कर दिया है।

करौलीApr 24, 2025 / 02:22 pm

Anil dattatrey

2 days ago

Hindi News / Videos / Karauli / दूसरे प्रयास में क्रैक की यूपीएससी, नीलेश गोयल ने हासिल की 77 वीं रैंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.