क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सीएसए कानपुर के
मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया आज 20 जुलाई से 22 जुलाई तक मंडल के जिले सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा तेज चमकदार धूप निकलेगी। कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया में अगले तीन दिनों तक तेज चमकदार धूप निकलेगी। इस दौरान तापमान 35 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है। उमस के कारण जनजीवन प्रभावित रहेगा।
तराई क्षेत्र में बादलों से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तराई के इलाकों में नमी के कारण बादलों से लोगों को राहत मिल सकती है। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। कानपुर में आज का तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। आगामी 21 जुलाई को तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। कानपुर मंडल के जिलों में भी तापमान और मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।