इन जिलों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई जिले में अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ जिले के लिए भी अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। भारी बारिश होने की संभावना है।
खड़ी फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह
सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने किसानों को सलाह दी है कि खड़ी फसलों की सिंचाई न करें। इसके साथ ही कीटनाशक, रोगनाशक, खरपतवार नाशी दवा का छिड़काव ना करें। खरीफ की खड़ी फसलों बारिश का पानी ना भरने दें। अत्यधिक वर्षा जल के खड़ी फसल को बचाने के लिए निकासी की भी उचित व्यवस्था करें। पशुपालकों को भी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। उन्हें बांध कर रखने की सलाह दी गई है। जिसके अनुसार अपने जानवरों को खुले स्थान पर न जाने दें। बिजली के पोल के पास पशुओं को ना बांधे। इसके साथ ही झील, तालाब में भी जाने से रोकें।