15 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है। शहर में गोविंदनगर, गांधीनगर, यशोदानगर और किदवई नगर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दुकानों और घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून अब दोबारा सक्रिय हो गया है और अगले तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना है।
मालगोदाम में जलभराव से ट्रक फंसे
कलक्टरगंज स्थित सीपीसी माल गोदाम में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां नालियों की सफाई न होने की वजह से पानी निकल नहीं रहा। कानपुर लोकल ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि रोजाना करीब एक लाख बोरी सीमेंट का माल आता है, लेकिन जलभराव के कारण ट्रक प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पा रहे। इससे ट्रकों को नुकसान हो रहा है और सामान उतारने में भी परेशानी हो रही है।
कानपुर में मानसून पूरी तरह सक्रिय
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मालगोदाम की समस्या को जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है। ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने के लिए कार्रवाई होगी। कानपुर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और आने वाले दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। लोग मौसम अपडेट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।