नाडी में डूबे छात्र को तलाश करते गोताखोर। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जोधपुर के सूरसागर थानान्तर्गत राव जोधा मार्ग के पास रावटी की नाडी में शनिवार दोपहर एक छात्र डूब गया। एक दोस्त उसे बचाने के लिए नाडी में कूदा, लेकिन पानी गहरा होने से वह बीच में ही बाहर आ गया। मृतक नाडी पार करके लौटने की शर्त लगाकर अंदर कूदा था, लेकिन मौत हो गई।
उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया ने बताया कि बनाड़ रोड पर रमजान का हत्था निवासी नित्यानंद सिंह (19) पुत्र बजरंगसिंह राठौड़ अपने सहपाठी मित्र सुमित सिंह, यशवर्धन सिंह व तीर्थराज सिंह बारिश के बाद दोपहर में घूमने के लिए घोड़ा घाटी गए थे, जहां से चारों घूमते-घूमते राव जोधा मार्ग के पास रावटी की नाडी के पास चले गए। चारों दोस्त नाडी के किनारे बैठ गए।
गहरे पानी में डूबने लगा
नित्यानंद सिंह को तैराकी आती थी। इसलिए उसने दोस्तों के सामने शर्त लगाते हुए कहा कि वो नाडी को तैरकर दूसरी तरफ जाकर वापस आ सकता है। ऐसा कहकर उसने कपड़े उतारे और नाडी में छलांग लगा ली। वह तैरते हुए बीचों बीच पहुंचा, जहां पानी गहरा था। कुछ आगे जाने पर वह डूबने लगा। उसने बचाव में हाथ पांव मारे और मदद के लिए आवाज भी लगाई। यह देख नाडी के किनारे मौजूद दोस्त घबरा गए।
नहीं बचा पाया दोस्त
दोस्तों में से एक दोस्त को तैराकी आती है। वह बचाने के लिए नाडी में कूद गया, लेकिन पानी गहरा होने से उसे डूबने की आशंका होने लगी। ऐसे में वह बीच रास्ते से ही बाहर आ गया। तीनों दोस्त मुख्य रोड की तरफ भागे और मदद के लिए आवाज लगाई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। नजदीक थाने से थानाधिकारी हरीश सोलंकी, एसआइ कैलाश पंचारिया व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
यह वीडियो भी देखें
सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर आए
सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर आए और बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में सिविल डिफेंस के गोताखोर भी पहुंचे और काफी प्रयास के बाद नित्यानंद सिंह राठौड़ को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया, जहां कार्रवाई के बाद परिजन को सौंपा गया। मृतक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में एक शर्त ने ले ली 19 साल के नौजवान की जान, 3 दोस्तों की आंखों के सामने टूट गई सासें