scriptसोशल मीडिया फ्रेंड ने सुनसान जगह बुलाकर किया बलात्कार, युवती की सगाई हुई तो मंगेतर को भेज दी फोटो | Social Media Friend Gang Rape-Blackmail And Exploitation Girl And Broke Her Engagement By Sending Photo To Fiance | Patrika News
जोधपुर

सोशल मीडिया फ्रेंड ने सुनसान जगह बुलाकर किया बलात्कार, युवती की सगाई हुई तो मंगेतर को भेज दी फोटो

Jodhpur Gang Rape News: सात-आठ माह पहले दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए थे, जहां उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया था। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जोधपुरMay 02, 2025 / 11:14 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rape-Blackmail And Exploitation Case: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दो युवकों ने अपहरण करने के बाद सामूहिक बलात्कार किया। ब्लैकमेल कर सात-आठ महीने तक देह शोषण का आरोप लगाया गया। गुस्साए युवक ने मंगेतर को फोटो व मैसेज भेजकर सगाई भी तुड़वा दी। पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक बलात्कार करने व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया। पीड़िता के बयान दर्जकर मेडिकल कराया गया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि सोशल मीडिया के मार्फत उसका सम्पर्क आरोपी से हुआ था। फिर वो चैट करने लग गए थे। युवक ने अपने दोस्त से भी सम्पर्क कराया था। सात-आठ माह पहले दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए थे, जहां उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया था। कुछ समय पहले परिजन ने पीड़िता की सगाई कर दी।
युवक को इसका पता लगा तो नाराज हो गया। उसने मंगेतर को फोटो व मैसेज भेज दिए। जिसके बाद पीड़िता की सगाई टूट गई। परिजन को पता लगा तो पीड़िता ने पूरी बात बताई। तब वो थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई।

Hindi News / Jodhpur / सोशल मीडिया फ्रेंड ने सुनसान जगह बुलाकर किया बलात्कार, युवती की सगाई हुई तो मंगेतर को भेज दी फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो