महिला ने किया था अश्लील वीडियो कॉल, फिर फंसता चला गया पीड़ित, गवां दिए 14 लाख रुपए
पुलिस के अनुसार सेंट्रल स्कूल स्कीम निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली निवासी संजय अरोड़ा और यूट्यूब चैनल संचालक राहुल शर्मा के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाकर 14,07,820 रुपए की अवैध वसूली करने का मामला दर्ज कराया है।
राजस्थान के जोधपुर के एयरपोर्ट थानान्तर्गत सेंट्रल स्कूल स्कीम क्षेत्र में एक व्यक्ति को अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल उठाना भारी पड़ गया। कॉल करने वाली निवस्त्र महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर वीडियो रिकॉर्ड कर अश्लील बना दिया। दिल्ली पुलिस के साइबर इंस्पेक्टर बन एक युवक व यूट्यूब चैनल संचालक ने डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर 14 लाख रुपए वसूल लिए।
पुलिस के अनुसार सेंट्रल स्कूल स्कीम निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली निवासी संजय अरोड़ा और यूट्यूब चैनल संचालक राहुल शर्मा के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाकर 14,07,820 रुपए की अवैध वसूली करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गत 26 दिसंबर को पीड़ित के मोबाइल पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था। कॉल उठाने पर सामने निवस्त्र महिला नजर आई, जिसे देख पीड़ित ने कॉल काट दिया था। इसके बावजूद महिला ने उसके साथ वीडियो बना लिया।
पीड़ित को ऐसे फंसाया
28 दिसबर को उसे एक अन्य नंबर से कॉल किया गया। खुद को दिल्ली में साइबर सैल निरीक्षक संजय अरोड़ा बताकर उसने कहा कि उसके खिलाफ महिला ने शिकातय दर्ज कराई है। उसका अश्लील वीडियो है। जिसे डिलीट करवाओ। उसने यूट्यूब चैनल वाले राहुल शर्मा का नंबर दिया। दोनों व्यक्ति पीड़ित को ब्लैकमेल करने लग गए। इनके दबाव में आकर पीड़ित ने 28 दिसंबर से 14 मई तक 28 लेन-देन करके 14,07,820 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा दिए। बाद में उसे ब्लैकमेलिंग करने का पता लगा।
यह वीडियो भी देखें
सुसाइड बताकर धमकाया
साइबर सैल के इंस्पेक्टर बने संजय अरोड़ा ने धमकाया कि युवती ने सुसाइड कर लिया है, जिसका मोबाइल साइबर सैल के पास है। उसमें वीडियो डिलीट नहीं हुआ है। डिलीट न करवाने पर उसके फोटो वीडियो मीडिया में वायरल कर दिए जाएंगे।
Hindi News / Jodhpur / महिला ने किया था अश्लील वीडियो कॉल, फिर फंसता चला गया पीड़ित, गवां दिए 14 लाख रुपए