scriptOperation Sindoor के बाद अलर्ट मोड पर इंडियन एयरफोर्स, राजस्थान का यह बड़ा एयरपोर्ट 72 घंटों के लिए बंद | Operation Sindoor, Jodhpur airport closed for 3 days, passenger flights cancelled | Patrika News
जोधपुर

Operation Sindoor के बाद अलर्ट मोड पर इंडियन एयरफोर्स, राजस्थान का यह बड़ा एयरपोर्ट 72 घंटों के लिए बंद

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट को वायुसेना का नोटम मिला। नोटम मिलते ही एयरलाइंस एजेंसियों को अपनी फ्लाइट्स रद्द करने के आदेश दिए गए।

जोधपुरMay 07, 2025 / 06:12 pm

Rakesh Mishra

jodhpur Airport
Indian Air Force: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की ओर से बुधवार सुबह नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। नौ मई तक जोधपुर एयरपोर्ट से कोई सिविल फ्लाइट संचालित नहीं होगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ के हथियार बंद जवान तैनात किए गए हैं।

संबंधित खबरें

एयरफोर्स ने नोटम जारी किया

गौरतलब है कि जोधपुर एयरपोर्ट एक डिफेंस एयरपोर्ट है। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे वायुसेना का है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स ने पूरे पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में नोटम जारी कर रखा है। यहां कोई भी उड़ानें बगैर एयरफोर्स की अनुमति के नहीं उड़ सकती।
यह वीडियो भी देखें

यात्री को ऑनलाइन भेजे मैसेज

मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार सुबह ही जोधपुर एयरपोर्ट को वायुसेना का नोटम मिला। नोटम मिलते ही एयरलाइंस एजेंसियों को अपनी फ्लाइट्स रद्द करने के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें

अलर्ट सायरन और ब्लैक आउट के बीच बड़ा फैसला, रात होते ही बाजारों में छा जाएगा सन्नाटा ! जानिए बड़ी वजह

इंडिगो और एयर इंडिया ने बुधवार की अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द करके बुकिंग कर चुके यात्रियों को उनके मोबाइल सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचित किया। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क भी लगाई गई। जोधपुर से वर्तमान में प्रतिदिन नौ फ्लाइट्स का संचालन होता है।

Hindi News / Jodhpur / Operation Sindoor के बाद अलर्ट मोड पर इंडियन एयरफोर्स, राजस्थान का यह बड़ा एयरपोर्ट 72 घंटों के लिए बंद

ट्रेंडिंग वीडियो