scriptRain Alert: भारी नहीं अत्यधिक भारी बारिश के लिए रहें तैयार, राजस्थान के इस अकेले जिले के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी | IMD issues red alert for extremely heavy rain in Jodhpur district | Patrika News
जोधपुर

Rain Alert: भारी नहीं अत्यधिक भारी बारिश के लिए रहें तैयार, राजस्थान के इस अकेले जिले के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

Extremely Heavy Rain Alert: शनिवार अलसुबह से जोधपुर में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जोधपुर जिले के लिए आज अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जोधपुरJul 19, 2025 / 02:52 pm

Rakesh Mishra

heavy rain in jodhpur

जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के सामने बारिश के दौरान सड़क ने नदी का रूप ले लिया। फोटो- पत्रिका

बिहार के ऊपर बना डिप्रेशन उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ने से शुक्रवार से ही जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। शनिवार को भी पूरे जोधपुर में जिले में बदरा झूमकर बरसे। मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान के नजदीक आकर कुछ कमजोर होकर वेल मार्क लॉ प्रेशर एरिया (सुस्पष्ट निन दबाव का क्षेत्र) में बदल गया है।

संबंधित खबरें

ऐसे में शनिवार अलसुबह से जोधपुर में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। विभाग ने जोधपुर जिले के लिए आज अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ नागरिक सुरक्षा विभाग ने अगले 24 घंटों में जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), फलोदी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

रविवार से हटेगी चेतावनी

इस बीच जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वह शनिवार दोपहर नगर निगम और जेडीए की टीम के साथ शहर के दौरे पर निकले। बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने जोधपुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। रविवार से चेतावनी हट जाएगी और बारिश में कमी आएगी। सोमवार को बरसात होने की संभावना नहीं है।

बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आने की चेतावनी जारी की है। वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, सीकर, नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालोर के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें

सुबह से ही झमाझम

जोधपुर शहर में शनिवार को भी सुबह से ही बरसाती मौसम बना हुआ है। सुबह 8.30 बजे से घने बादल आ गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बरसात का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा। इसके बाद सुबह 11.15 बजे एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक दोपहर तक चलती रही।
तेज बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। कई जगह पानी इकठ्ठा हो गया। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ा। कई स्कूली बच्चे भीगते-भीगते अपने घर पहुंचे। दुपहिया वाहन चालक भी अपने कार्यस्थलों पर भीगते हुए गए। दोपहर तक बारिश लगातार चलती रही।

Hindi News / Jodhpur / Rain Alert: भारी नहीं अत्यधिक भारी बारिश के लिए रहें तैयार, राजस्थान के इस अकेले जिले के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो