scriptबलात्कार के आरोपी की जेल में शिनाख्त परेड, फिर गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

बलात्कार के आरोपी की जेल में शिनाख्त परेड, फिर गिरफ्तार

– युवती से बलात्कार करने का मामला

जोधपुरAug 12, 2025 / 11:58 pm

Vikas Choudhary

boranada me rape

बलात्कार का आरोपी

जोधपुर.

बोरानाडा थाना पुलिस ने सुनसान जगह पर खाली भूखण्ड में युवती से बलात्कार करने के आरोपी की जेल में शिनाख्त परेड कराई और साथ ही उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि गत छह अगस्त की देर शाम एक युवती शौच के बाद लौट रही थी। तब एक युवक ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया था और खाली भूखण्ड में ही बलात्कार किया था। पीडि़ता उस युवक को जानती तक नहीं थी। अज्ञात के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी पहलूओं से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने नौ अगस्त को बुझावड़ में मामाजी का स्थान के पास निवासी आरोपी हेमनाथ को बापर्दा गिरफ्तार किया था। शिनाख्त परेड के लिए उसे जेल भिजवाया गया था, जहां पीडि़ता से उसकी शिनाख्त परेड कराई गई। तत्पश्चात पुलिस ने मामले में जांच के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी को दुबारा गिरफ्तार किया। उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jodhpur / बलात्कार के आरोपी की जेल में शिनाख्त परेड, फिर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो