scriptदेर रात सीवरेज हौद के ढक्कन पर चिपकाए इजरायल के झण्डेनुमा पोस्टर, सुबह मच गया हड़कंप, नाबालिग समेत 7 को पकड़ा | Chaos After Israeli Flag Pasted On Sewage Tank In Jodhpur Police Arrested 7 Included Minor | Patrika News
जोधपुर

देर रात सीवरेज हौद के ढक्कन पर चिपकाए इजरायल के झण्डेनुमा पोस्टर, सुबह मच गया हड़कंप, नाबालिग समेत 7 को पकड़ा

Israeli Flag Pasted On Sewerage Tank: सुराग के आधार पर पुलिस ने फरहान हुसैन, मोहमद अरमान खान, मेहमूद अली, मोहमद फैजान, राहिल खान व इमरान खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

जोधपुरApr 26, 2025 / 09:01 am

Akshita Deora

सीवरेज लाइन की हौदी के ढक्कर पर पोस्टर चिपके मिलने पर जमा क्षेत्रवासी।

Jodhpur News: पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच भीतरी शहर के मोती चौक में फरसों का बंगला के पास सीवरेज लाइन की हौदी के ढक्कनों पर इजरायल के झण्डेनुमा पोस्टर चिपके मिले। इन पर जूतों के निशान भी थे। इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। सदर बाजार थाना पुलिस ने तलाश के बाद छह युवकों को पकड़ा।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने सुबह ये पोस्टर देखे तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। समझाइश कर क्षेत्रवासियों को शांत कराया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई।
यह भी पढ़ें

कोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’

इनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने फरहान हुसैन, मोहमद अरमान खान, मेहमूद अली, मोहमद फैजान, राहिल खान व इमरान खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। आरोपियों ने ऐसे झण्डे क्यों लगाए, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।
रात को चिपकाए : क्षेत्र में सीवरेज लाइन की हौदी के आधा दर्जन ढक्कनों पर ऐसे पोस्टर लगे मिले। हालांकि बाद में इन्हें हटा दिया गया। थानाधिकारी माणकराम ने बताया कि इन युवकों ने देर रात ये झण्डेनुमा पोस्टर चिपकाए थे।

Hindi News / Jodhpur / देर रात सीवरेज हौद के ढक्कन पर चिपकाए इजरायल के झण्डेनुमा पोस्टर, सुबह मच गया हड़कंप, नाबालिग समेत 7 को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो