सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि प्रकरण में बैंक खाता नम्बर और मोबाइल के आधार पर ठगों की तलाश शुरू की गई। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक के निर्देशन में एएसआइभीमसिंह के नेतृत्व में पुलिस को अहमदाबाद भेजा गया, जहां तलाश के बाद अहमदाबाद निवासी विशाल चावड़ा पुत्र मनोज को गिरफ्तार किया गया। उससे खाते में जमा राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ऐसे फंसाया था जाल में
पीएफ ऑफिस के पास श्रीराम नगर निवासी राकेश के पास गत अप्रेल में देवराज ने कॉल कर शेयर ट्रेडिंग करने पर कम समय में दो-तीन गुना मुनाफा मिलने का झांसा दिया था। 21-22 अप्रेल को विशाल चावड़ा के खाते में 50-50 हजार रुपए जमा करवाए गए थे। बदले में उसे 73,400 रुपए का मुनाफा भी मिला था। इससे भरोसे में आकर पीडि़त ने सात मई तक 46 लाख 40 हजार रुपए जमा करवा दिए थे।