scriptशेयर में निवेश का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

शेयर में निवेश का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुरAug 03, 2025 / 11:58 pm

Vikas Choudhary

accused of theft

– मोबाइल व खाता नम्बर के आधार पर गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का झांसा देकर 46.40 लाख रुपए ऐंठने के मामले में गुजरात के अहमदाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि प्रकरण में बैंक खाता नम्बर और मोबाइल के आधार पर ठगों की तलाश शुरू की गई। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक के निर्देशन में एएसआइभीमसिंह के नेतृत्व में पुलिस को अहमदाबाद भेजा गया, जहां तलाश के बाद अहमदाबाद निवासी विशाल चावड़ा पुत्र मनोज को गिरफ्तार किया गया। उससे खाते में जमा राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ऐसे फंसाया था जाल में

पीएफ ऑफिस के पास श्रीराम नगर निवासी राकेश के पास गत अप्रेल में देवराज ने कॉल कर शेयर ट्रेडिंग करने पर कम समय में दो-तीन गुना मुनाफा मिलने का झांसा दिया था। 21-22 अप्रेल को विशाल चावड़ा के खाते में 50-50 हजार रुपए जमा करवाए गए थे। बदले में उसे 73,400 रुपए का मुनाफा भी मिला था। इससे भरोसे में आकर पीडि़त ने सात मई तक 46 लाख 40 हजार रुपए जमा करवा दिए थे।

Hindi News / Jodhpur / शेयर में निवेश का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो