भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झुंझुनूं जिले के चिड़ावा व सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्रों में सोमवार रात को आसमान में ड्रोन मंडराते नजर आने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। बाद में पुलिस, प्रशासन और जांच एंजेसियां अलर्ट मोड पर आ गई और छानबीन शुरू की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संदिग्ध वस्तु देखी गई है। सुरक्षा के लिहाज से चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना, बुहाना, मंड्रेला और सुलताना में करीब दो घंटे ब्लैक आउट किया गया।
सूरजगढ़ शहर व आस-पास के गांव, पिलानी कस्बा व इसके आस-पास के गांव मोरवा में लोगों को आसमान में ड्रोन जैसा मंडराता हुआ दिखा। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि चिड़ावा व पिलानी में ड्रोन देखा गया और ब्लैक आउट घोषित किया गया। घबराने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे चिड़ावा की तरफ से एक ड्रोन पिलानी के लोहारू बाइपास होते हुए मोरवा की तरफ जाने की सूचना मिली। ड्रोन यहां से सूरजगढ़ होते हुए सिंघाना तथा सिंघाना के बाद सुलताना में देखा गया है। मोरवा गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्रोन ने गांव की उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए करीब 6 से 7 चक्कर लगाए और इसके बाद वह ओझल हो गया।
सूरजगढ़ शहर में भी शाम को दो ड्रोन जैसी वस्तुएं आसमान में चक्कर लगाते हुए देखी गईं। इससे हडकप मच गया। स्थानीय निवासी नरेंद्र शेखावत ने बताया कि हम छत पर बैठे थे, तभी एक ड्रोन जैसी वस्तु बहुत करीब से गुजरी। कुछ देर बाद दूसरा ड्रोन भी दिखाई दिया। हमने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। कुछ अन्य लोगों ने भी अपने घरों से वीडियो बनाकर पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
स्थानीय नागरिक जितेंद्र महमियां और अशोक सेन ने बताया कि ड्रोन दिखने से कुछ देर पहले एक विमान भी शहर के ऊपर से गुजरा था। सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि उन्हें लोगों से ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया। स्थिति नियंत्रण में है।
चिड़ावा शहर समेत आस-पड़ोस के ग्रामीण इलाके में सोमवार देर शाम को आसमान में उड़ती संदिग्ध वस्तु से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने आनन-फानन में शहर भर में ब्लैक आउट कर दिया। अचानक बाजार में सायरन की आवाज गूंजने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ियां दौड़ती नजर आई। जहां कहीं पर भी दुकानों के बाहर और घरों में लाइट जलती दिखाई दी, उसे पुलिस ने मुनादी करके बंद करवाया। देर रात तक शहर में ब्लैकआउट बना हुआ था।
इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि आसमान में संदिग्ध चीज के उड़ने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जिलास्तरीय अधिकारियों के निर्देश पर ब्लैक आउट किया गया। देर रात तक पुलिस टीम में जगह-जगह संदिग्ध वस्तु की जानकारी और तलाश में जुटी रही। दरअसल, देर शाम से ही आसमान पर ड्रोननुमा वस्तु उड़ती दिखाई दे रही थी। जिसके बाद लोगों ने भी प्रशासन को इसकी सूचना दी।
रात करीब 9:20 बजे अचानक हर तरफ सायरन की आवाज गूंजने लगी और पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ने लगी। जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली निगम ने शहर भर की सप्लाई बंद कर दी। वहीं घरों और दुकानों में जल रही लाइटों को पुलिस ने पहुंचकर बंद करवाया। अचानक हुए घटनाक्रम से लोग काफी सतर्क होते दिखे। वही एसडीएम डॉ.नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल, सीआई आसाराम गुर्जर भी मामले की मॉनिटरिंग करते नजर आए।
इनका कहना है
आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई है, घबराएं नहीं, सतर्कता बरतें, कुछ इलाकों में ब्लैक आउट किया गया है। –रामावतार मीणा, जिला कलक्टर, झुंझुनूं आसमान में संदिग्ध वस्तु देखी गई है। एतियात के तौर पर ब्लैक आउट किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। कोई भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना नजदीक नियंत्रण कक्ष, पुलिस थाना व चौकी में दें।