scriptJhunjhunu 12th Result: झुंझुनूं में मजदूर की बेटी ने हासिल किए 98.80 फीसदी अंक, IAS बनने का सपना | RBSE Jhunjhunu 12th Result Kritika topped in Science and Sakshi topped in Arts stream | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu 12th Result: झुंझुनूं में मजदूर की बेटी ने हासिल किए 98.80 फीसदी अंक, IAS बनने का सपना

Jhunjhunu 12th Result: कला वर्ग में पिछली बार भी झुंझुनूं जिला 12वें स्थान पर था और इस बार भी जिले ने 12वां स्थान हासिल किया है। वहीं साइंस में जिले को 7वां स्थान हासिल हुआ है।

झुंझुनूMay 23, 2025 / 02:57 pm

Kamal Mishra

Sakshi Meena

साक्षी मीणा (फोटो -पत्रिका)।

Jhunjhunu 12th Result: झुंझुनूं । राजस्थान बोर्ड ने कल यानी गुरुवार को 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी कर दिए। इस बार आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.70 प्रतिशत, साइंस का रिजल्ट 94.43 प्रतिशत और कॉर्मस का रिजल्ट 99.07 प्रतिशत रहा है। वहीं झुंझुनूं की बात करें तो जिले में पिछली बार की तरह ही इस बार भी रिजल्ट देखने को मिला है।

संबंधित खबरें

कला वर्ग में पिछली बार भी झुंझुनूं जिला 12वें स्थान पर था और इस बार भी जिले ने 12वां स्थान हासिल किया है। इस तरह से झुंझुनू में कला वर्ग में 98.15 फीसदी रिजल्ट देखने को मिला। कला वर्ग में इस बार जिले के कुल 13881 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से कुल 13617 छात्र पास हुए।

यह वीडियो भी देखें :

कला वर्ग का रिजल्ट

प्रदेश में 12वें स्थान पर होने के बावजूद इस बार पिछली बार की तुलना में परिणाम प्रतिशत में सुधार हुआ है। इस बार जिले का परिणाम प्रतिशत 98.15 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछली बार 97.76 प्रतिशत था। पिछली बार से परिणाम में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बार भी कला वर्ग में छात्राएं अव्वल रही हैं। छात्राओं का परिणाम 98.97 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा है। परिणाम के बाद जिलेभर में जश्न मनाया गया। मिठाई खिलाई गई।

विज्ञान वर्ग का रिजल्ट

विज्ञान वर्ग के परिणाम में झुंझुनूं जिले का स्थान पूरे राज्य में पिछली बार की तरह सातवें स्थान पर रहा। हालांकि पिछले साल से परिणाम बेहतर रहा है। परिणाम के प्रतिशत की बात करें तो पिछली बार से परिणाम सुधरा है। पिछले सत्र में जिले का परिणाम 98.70 फीसदी था, जबकि इस बार परिणाम 98.94 फीसदी रहा। पिछली बार से परिणाम में 0.24 फीसदी की बढोतरी हुई है। इस बार भी बेटों से बेहतर परिणाम बेटियों का रहा। बेटों का परिणाम जहां 98.61 प्रतिशत रहा, वहीं बेटियों का परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा।

नूआं की कृतिका के 99.40 फीसदी अंक

RBSE 12th साइंस रिजल्ट में नूआं गांव की बेटी कृतिका माटोलिया ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। गुरुकृपा स्कूल घोड़ीवारा की छात्रा कृतिका ने बताया कि सफलता के लिए मोबाइल से दूरी बनाए रखी। वह रोजाना पांच से छह घंटे औसत पढ़ाई करती थी। सिविल सर्विसेज में जाने का सपना संजोए कृतिका ने बच्चों को संदेश दिया है कि अपना लक्ष्य तय करें और फिर उसे हासिल करने के लिए पूरा फोकस उसपर लगाएं।

मजदूर की बेटी के 98.80 प्रतिशत, IAS बनने का सपना

अरड़ावता गांव के मजदूर की बेटी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल, चिड़ावा की छात्रा साक्षी मीणा पुत्री राजेंद्र मीणा ने कड़ी मेहनत कर टॉप किया। छात्रा साक्षी के पिता राजेंद्र मीणा मेहनत-मजदूरी कर घर चलाते हैं। साक्षी ने बताया कि नियमित रूप से आठ-दस घंटे तक अध्ययन किया। छात्रा साक्षी आईएएस बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu 12th Result: झुंझुनूं में मजदूर की बेटी ने हासिल किए 98.80 फीसदी अंक, IAS बनने का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो