scriptRajasthan: स्मार्ट मीटर का ‘ओवर स्मार्ट’ कारनामा, बिजली बिल देखकर नरेगा मजदूर के उड़े होश | Rajasthan Smart meter over smart work NREGA worker house received electricity bill of Rs 8300 in one month | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan: स्मार्ट मीटर का ‘ओवर स्मार्ट’ कारनामा, बिजली बिल देखकर नरेगा मजदूर के उड़े होश

सरकार जहां एक तरफ स्मार्ट मीटर का प्रचार कर रही है, वहीं अब स्मार्ट मीटर के ओवर स्मार्ट कारनामे सामने आ रहे हैं। झुंझनूं में एक नरेगा मजदूर के घर उसके महीने की कमाई से अधिक बिजली बिल आ गया है।

झुंझुनूJul 19, 2025 / 09:25 pm

Kamal Mishra

smart meter

फाइल फोटो-पत्रिका

झुंझुनूं। खेतड़ी उपखंड के पपुरना निवासी असलम कुरैशी पेशे से मजदूर है। नरेगा में मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करता है। 1 महीने पहले ठेकाकर्मी लाइनमैन के सहयोग से उपभोक्ता की बिना जानकारी के मकान का मीटर बदलकर चला गया। अब उसके घर एक महीने का 8300 रुपये बिजली बिल आया है।

संबंधित खबरें

8300 रुपये का बिल देखकर मजदूर की पसीने छूट गए, जिसके बाद से वह लगातार विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय बबाई में बिल कम करवाने के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

संघर्ष समित ने जताया विरोध

स्मार्ट मीटर का लगातार विरोध कर रहे संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट निरंजन लाल सैनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सुनील नायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, साथ ही पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। अब संघर्ष समिति के सदस्य गांव के लोगों साथ मिलकर स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं।

500 की जगह 8300 बिजली बिल

समिति के सदस्यों ने बताया कि जिस नरेगा मजदूर का पहले दो महीने का बिजली बिल ₹500 आता था। उसके घर बिना जानकारी के स्मार्ट मीटर लगा दिया गया। अब उसके यहां एक महीने का बिजली बिल 8300 रुपये आया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

लोगों का आरोप- ओवर स्मार्ट तरीके से चल रहा मीटर

लोगों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर ओवर स्मार्ट तरीके से काम कर रहा है। नरेगा मजदूर के मकान में लगे स्मार्ट मीटर ने उसके एक महीने की कमाई से अधिक का बिजली बिल निकाल दिया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पीड़िता जुवेदा, एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील कुमार नायक, रिहान कुरेशी समेत कई लोग शामिल रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: स्मार्ट मीटर का ‘ओवर स्मार्ट’ कारनामा, बिजली बिल देखकर नरेगा मजदूर के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो