scriptझुंझुनूं: नशीला पदार्थ सुंघाकर कॉलेज छात्रा के साथ कार में किया बलात्कार | POCSO Act 3 Accused Arrested In College Minor Girl Rape And Obscene Viral Video Making In Car Couple Crossed Limit Of Obscenity | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं: नशीला पदार्थ सुंघाकर कॉलेज छात्रा के साथ कार में किया बलात्कार

कार में मुख्य आरोपी रिहान ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि रिजवान और शमी बाहर खड़े होकर सहयोग करते रहे। उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया।

झुंझुनूJul 11, 2025 / 02:15 pm

Akshita Deora

कार (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Minor Girl Rape Case: झुंझुनूं जिले के एक कॉलेज में फॉर्म जमा कर लौट रही छात्रा का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बलात्कार के आरोपी युवक व उसका सहयोग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सीकर जिले के रिहान पुत्र फरमान अली चंदेल, रिजवान पुत्र निसार खान और शमी पुत्र मजरू अली शामिल हैं।
नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि पीड़िता की मां ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी 7 जुलाई को कॉलेज से घर लौट रही थी। इसी दौरान कॉलेज के पीछे की गली में तीन युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघा कर बेहोश कर दिया और कार में अगवा कर लिया।
कार में मुख्य आरोपी रिहान ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि रिजवान और शमी बाहर खड़े होकर सहयोग करते रहे। उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। बाद में छात्रा को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। जाते समय धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे और वीडियो सार्वजनिक कर देंगे।

टीम ने ठिकानों पर दी दबिश

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह चंपावत के निर्देशन में थाना प्रभारी हैड कांस्टेबल रामप्रताप, एचसी जितेंद्र कुमार, एचसी सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मुल्तानाराम, कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर घटना में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
rape case
पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार आरोपी (फोटो: पत्रिका)

थाने का किया था घेराव

गौरतलब है कि एक कार में अश्लीलता का मामला सामने आया था। कार में एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे, जिसे देखकर लोगों ने विरोध किया तो युवती को लेकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे। बाद में मामले को लेकर लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी। उसी मामले में यह नया मोड़ आया है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं: नशीला पदार्थ सुंघाकर कॉलेज छात्रा के साथ कार में किया बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो