scriptएक ही चिता पर हुआ कैंसर पीड़ित मां और वकील बेटे का अंतिम संस्कार, इलाज के लिए जाते समय दर्दनाक हादसा, क्रेन से निकालने पड़े थे शव | Lawyer Amit Kulhari And His Mother Died In NH 11 Tragic Road Accident Cremated On Same Pyre | Patrika News
झुंझुनू

एक ही चिता पर हुआ कैंसर पीड़ित मां और वकील बेटे का अंतिम संस्कार, इलाज के लिए जाते समय दर्दनाक हादसा, क्रेन से निकालने पड़े थे शव

Tanker And Scorpio Fierce Collision: एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद एनएच-11 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर खुलवाया।

झुंझुनूApr 29, 2025 / 09:20 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: चूरू के राजलदेसर के पास एनएच-11 पर सोमवार सुबह दूध के टैंकर और स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में चिड़ावा निवासी एडवोकेट अमित कुल्हरी और उनकी माता उर्मिला देवी की दर्दनाक मौत हो गई। अमित कुल्हरी चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हादसे की सूचना से चिड़ावा कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई और साथी वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया।

संबंधित खबरें

बीकानेर इलाज के लिए जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, कुल्हरियों का बास (पिलानी), हाल चौधरी कॉलोनी चिड़ावा निवासी एड. अमित कुल्हरी अपनी कैंसर पीड़ित मां उर्मिला देवी को इलाज के लिए बीकानेर ले जा रहे थे। सुबह करीब छह-सात बजे राजलदेसर के निकट दूध के टैंकर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी स्कॉर्पियो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां तनावपूर्ण हालात, आधे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद,एक लग्जरी गाड़ी जली हालत में मिली

टैंकर चालक फरार, मामला दर्ज

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई कुल्हडिय़ों का बास निवासी विनोद की रिपोर्ट पर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद एनएच-11 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर खुलवाया।

बार एसोसिएशन में शोक की लहर

अमित के साथी वकील विनोद डांगी ओजटू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित कर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। कई साथी वकील तत्काल राजलदेसर पहुंच गए।

मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार

मां-बेटे का अंतिम संस्कार कुल्हरियों का बास में किया गया। दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार होते देख गांव में माहौल गमगीन हो गया। एडवोकेट अमित के दो बेटे हैं और पत्नी गृहिणी हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Hindi News / Jhunjhunu / एक ही चिता पर हुआ कैंसर पीड़ित मां और वकील बेटे का अंतिम संस्कार, इलाज के लिए जाते समय दर्दनाक हादसा, क्रेन से निकालने पड़े थे शव

ट्रेंडिंग वीडियो