यू हुआ खुलासा
कोतवाली थानाधिकारी रामकेश मीणा ने 28 जुलाई को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था।इसी बीच मृतक के पिता रामदयाल साहू कलारा, गुना (मध्यप्रदेश) से एसआरजी अस्पताल पहुंचे और अपने पुत्र की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पंकज साहू भोपाल निवासी इस्लाम की टैक्सी चलाता था और 27 जुलाई को घर से निकला था। मोबाइल बंद आने और संपर्क न होने पर भोपाल के निशातपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। इसी बीच डीएसटी झालावाड़ को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति तीनधार क्षेत्र में कार बेचने की कोशिश कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार की जानकारी जुटाई गई।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने भोपाल से ऑनलाइन टैक्सी बुक की। झालावाड़ आने के बाद चालक पंकज साहू का अपहरण कर लिया। बाद में कार और मोबाइल छीनकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव झालावाड़ रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। वे कार को बेचकर मिले पैसों से ऐश करना चाहते थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा के निर्देशन में बनी स्पेशल टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संभावित स्थानों पर तलाश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। जानकारी मिली कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के सोयत क्षेत्र में किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने रात में दबिश देकर जंगल में भाग रहे तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।