scriptभोपाल से साथ आए चालक की हत्या कर कार ले भागे, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | They killed the driver who had come with them from Bhopal and fled with the car, three accused arrested, one absconding | Patrika News
झालावाड़

भोपाल से साथ आए चालक की हत्या कर कार ले भागे, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

– कार बेचकर मौज-मस्ती करने की थी योजना

झालावाड़Jul 31, 2025 / 09:52 pm

harisingh gurjar

झालावाड़। कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए भोपाल के एक कार चालक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कार बेचकर उससे मिलने वाले पैसे से मौज-मस्ती करने की नीयत से चालक की हत्या की थी। यह ब्लाइंड मर्डर था, जिसे पुलिस ने कार सहित तीन लोगों को पकड़कर सुलझाया।

संबंधित खबरें

शहर के निकट गत 28 जुलाई को डाक बंगला रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव की पहचान भोपाल निवासी पंकज साहू के रूप में हुई। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार जाटव (20), अफजल (21) को गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपी झालरापाटन निवासी पवन जाटव फरार है, उसकी तलाश जारी है।

यू हुआ खुलासा

कोतवाली थानाधिकारी रामकेश मीणा ने 28 जुलाई को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था।
इसी बीच मृतक के पिता रामदयाल साहू कलारा, गुना (मध्यप्रदेश) से एसआरजी अस्पताल पहुंचे और अपने पुत्र की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पंकज साहू भोपाल निवासी इस्लाम की टैक्सी चलाता था और 27 जुलाई को घर से निकला था। मोबाइल बंद आने और संपर्क न होने पर भोपाल के निशातपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। इसी बीच डीएसटी झालावाड़ को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति तीनधार क्षेत्र में कार बेचने की कोशिश कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार की जानकारी जुटाई गई।
ऑनलाइन बुकिंग कर किया अपहरण और मर्डर
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने भोपाल से ऑनलाइन टैक्सी बुक की।  झालावाड़ आने के बाद चालक पंकज साहू का अपहरण कर लिया। बाद में कार और मोबाइल छीनकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव झालावाड़ रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। वे कार को बेचकर मिले पैसों से ऐश करना चाहते थे।
जंगल में पकड़े गए तीनों आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा के निर्देशन में बनी स्पेशल टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संभावित स्थानों पर तलाश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। जानकारी मिली कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के सोयत क्षेत्र में किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने रात में दबिश देकर जंगल में भाग रहे तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही विशेष भूमिका-

कार्रवाई में स्पेशल टीम के एएसआई विश्वनाथ सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मदनमोहन, भरतराज,रामलाल, जयकिशन, राजेन्द्र,थाना कोतवाली के सीआई रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल भगवान सिंह,सदर के एसआई रामस्वरुप राठौर, हैड कांस्टेबल गौतमचन्द,मांगीलाल,साईबरटीम के एसएसआई राजेश शर्मा, कांस्टेबल रवि सेन शामिल रहे।आरोपियों की गिरफ्तार में विशेष भूमिका विश्वनाथ सिंह की रही।

Hindi News / Jhalawar / भोपाल से साथ आए चालक की हत्या कर कार ले भागे, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो