Jhalawar School Building Collapses: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत गिरने से मलबे में कई बच्चे दब गए। जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 17 से 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया और घायल बच्चों को मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी जांच का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया।
घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी- दिलावर
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने घटना को लेकर कहा कि हादसे से मुझे काफा दुख है। विद्यालय की छत गिरने से 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। कुछ घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की व्यवस्था की जाए, घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चें पर हो। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी, ये दुर्घटना क्यों हुई?
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ‘झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।’
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
वहीं,पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।’
झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए हृदय विदारक हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु एवं दर्जनों बच्चों के मलबे में दबे होने की ख़बर सुनकर मन व्यथित और पीड़ा में है।
ये सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है! भाजपा सरकार के कॉलेप्स सिस्टम की आपराधिक लापरवाही का…
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 25, 2025
डोटासरा ने उठाए सवाल
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए हृदय विदारक हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु एवं दर्जनों बच्चों के मलबे में दबे होने की ख़बर सुनकर मन व्यथित और पीड़ा में है। ये सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है! भाजपा सरकार के कॉलेप्स सिस्टम की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है।’
उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘बार-बार चेताने के बावजूद क्यों जर्जर स्कूलों के भवनों की अनदेखी होती रहेगी? भाजपा सरकार ने स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट क्यों जारी नहीं किया?मंत्रियों के बंगलों की मरम्मत हो सकती है तो फिर स्कूलों की मरम्मत के लिए बजट और फुर्सत क्यों नहीं थी? शिक्षा बजट को बोझ समझने वाली बच्चों की हत्यारी भाजपा सरकार ने सुरक्षा की चिंता क्यों नहीं की? मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन है?..जवाब दें। पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दबे हुए बच्चों के सकुशल मिलने की प्रार्थना है।’
Hindi News / Jhalawar / Jhalawar: स्कूल की छत गिरने पर क्या बोले शिक्षामंत्री मदन दिलावर, डोटासरा ने साधा निशाना; कहा- ‘ये सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है!’